ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रोहतक िजला बैडमिंटन प्रतियोगिता एक जून से

रोहतक, 19 मई (हप्र) जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) एक से 4 जून तक जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। डीबीए के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता एक जून को दिल्ली रोड आईएमटी स्थित...
Advertisement

रोहतक, 19 मई (हप्र)

जिला बैडमिंटन एसोसिएशन (डीबीए) एक से 4 जून तक जिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन करेगी। डीबीए के अध्यक्ष यशपाल सिंह पंवार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता एक जून को दिल्ली रोड आईएमटी स्थित एसआरएस पब्लिक स्कूल में सुबह दस बजे से शुरू होगी। यशपाल पंवार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में अंडर-09, अंडर-11, अंडर-13, अंडर-15, अंडर-17, अंडर-19 और सीनियर ओपन आयु वर्ग के मुकाबलों में लगभग 400 खिलाड़ी दमखम दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 30 मई तक किए जाएंगे। इस चार दिवसीय प्रतियोगिता का समापन 4 जून 2025 को होगा। चयनित खिलाड़ी आगामी प्रदेश स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में जिला रोहतक का प्रतिनिधित्व करेंगे।

Advertisement

Advertisement