मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहली बारिश भी नहीं झेल सकी करोड़ों में बनी सड़कें

मानसून की बारिश ने जींद में लोक निर्माण विभाग की सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। विभाग की कई सड़कें मानसून की एक बारिश भी नहीं झेल पाई। इससे विभाग आम लोगों से लेकर विपक्ष के निशाने पर...
जींद में एसपी निवास से परशुराम चौक तक जाने वाली हाल ही में बनी सड़क जो अब जर्जर हाल है। -हप्र
Advertisement

मानसून की बारिश ने जींद में लोक निर्माण विभाग की सड़कों की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। विभाग की कई सड़कें मानसून की एक बारिश भी नहीं झेल पाई। इससे विभाग आम लोगों से लेकर विपक्ष के निशाने पर आ गया है।

लोक निर्माण विभाग ने मानसून से पहले 6 करोड़ से ज्यादा की राशि से जींद-हांसी रोड का निर्माण जींद जिले की सीमा में करवाया था। इस स्टेट हाईवे का हिसार के लोक निर्माण विभाग ने जींद जिले से पहले करवा दिया था। अब स्थिति यह है कि जींद जिले की सीमा में जींद के लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाई गई सड़क गुलकनी गांव के पास पूरी तरह टूट गई है।

Advertisement

गुलकनी में बने किसान शहीदी स्मारक के पास सड़क का नामो निशान भी मिट चुका है, जबकि हिसार जिले की सीमा में बनी सड़क बारिश के बाद भी इस तरह कहीं भी नहीं टूटी है। जींद शहर में एसपी निवास से परशुराम चौक तक की सड़क बारिश से पहले 3 करोड़ से बनी थी। मानसून की पहली बारिश भी यह सड़क नहीं झेल पाई। विभाग ने जब इस सड़क का निर्माण करवाया था, तभी इसकी निर्माण गुणवत्ता पर लोगों ने सवाल उठाए थे।

ठेकेदार गुरमेल सिंह, रिटायर्ड पुलिस एसआई ईश्वर सिंह, डॉ यशपाल मलिक ने कहा कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ। इसका लेवल भी सही नहीं था, जिस कारण सड़क पर बरसाती पानी खड़ा हुआ और सड़क टूट गई। लोगों ने सरकार से इस सड़क के निर्माण का जांच करवाने और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है।

जलालपुर कलां रोड का ये हो गया हाल

मानसून से पहले जींद से जलालपुर कलां गांव जाने वाली सड़क का निर्माण करवाया गया था। सड़क कहीं सीमेंट ब्लॉक से बनी तो कहीं बजरी और तारकोल से। तारकोल और बजरी से बनी सड़क पहली बारिश भी नहीं झेल पाई और कई जगह से टूट गई है। गांव के सुरेंद्र सिंह, वजीर सिंह, सतीश कुमार आदि ने कहा कि उनके गांव तक जाने वाली सड़क सरकारी विभागों में भ्रष्टाचार का मुंह बोलता उदाहरण है।

ठेकेदार ने सड़क इतनी घटिया क्वालिटी की बनाई कि यह एक बारिश भी नहीं झेल पाई। सड़क निर्माण की जांच होनी चाहिए।

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

जिला कांग्रेस प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर ने जींद जिले में लोक निर्माण विभाग, मार्केटिंग बोर्ड की सड़कों के निर्माण के तुरंत बाद पहली बारिश में टूट जाने को भ्रष्टाचार का बड़ा नमूना बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार में ठेकेदार सरकारी खजाने और लोगों के खून- पसीने के पैसे को हड़प कर रहे हैं। उन्हें सरकार का संरक्षण हासिल है।

Advertisement
Show comments