मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

सड़क सुरक्षा न केवल कानूनी, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी : सीजेएम

भिवानी, 8 जुलाई (हप्र) जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण भिवानी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सुरक्षित सड़कों के नाम से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एमडी...
Advertisement

भिवानी, 8 जुलाई (हप्र)

जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण भिवानी द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवा सुरक्षित सड़कों के नाम से विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत एमडी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नीमड़ीवाली में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर. चालिया के मार्गदर्शन तथा सीजेएम-कम-सचिव पवन कुमार की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजित किया गया। इस जागरूकता शिविर का आयोजन भिवानी यातायात पुलिस व स्कूल प्रशासन के सहयोग से किया गया। इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील बनाना और बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाना रहा। सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं की सक्रिय भागीदारी से ही सड़क सुरक्षा एक राष्ट्रीय जन आंदोलन बन सकता है। सड़क सुरक्षा न केवल कानूनी, बल्कि नैतिक जिम्मेदारी भी है। जब तक प्रत्येक युवा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, ट्रैफिक सिग्नल मानने और ओवरस्पीडिंग से बचने जैसे नियमों को जीवन में नहीं अपनाएगा, तब तक सड़क हादसे थम नहीं सकते। ट्रैफिक एसएचओ सुरेश कुमार ने विद्यार्थियों को सड़क पर सुरक्षित चलने के व्यवहारिक नियमों की जानकारी दी गई।

Advertisement

Advertisement
Show comments