मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हत्या का मामला निकला सड़क हादसा, 2 गिरफ्तार

भूना में 19 अगस्त को बाइक सवार युवकों को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने भूना में मीटिंग की। रिटायर्ड सूबेदार के हनीट्रैप मामले के समय गठित कमेटी ने बैठक में पुलिस...
Advertisement

भूना में 19 अगस्त को बाइक सवार युवकों को स्कॉर्पियो से टक्कर मारने के मामले में कार्रवाई की मांग को लेकर लोगों ने भूना में मीटिंग की। रिटायर्ड सूबेदार के हनीट्रैप मामले के समय गठित कमेटी ने बैठक में पुलिस प्रशासन को 28 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया था। कमेटी ने कहा था कि यदि 28 अगस्त तक आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो 29 अगस्त को रोड जाम होगी और भूना थाने का घेराव किया जाएगा। चेतावनी मिलते ही पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी पकड़ लिए। डीएसपी नरसिंह के अनुसार, आरोपियों ने हत्या को सड़क हादसा दिखाने का प्रयास किया था।

गौरतलब है कि 19 अगस्त दोपहर बाद भूना के बस स्टैंड के सामने कॉलेज से बाहर निकल कर बाइक पर जा रहे विजय कुमार, अमनदीप, साहिल और सुमित कुमार की बाइक को स्कॉर्पियो सवार ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से विजय की मौत हो गई थी जबकि उसके तीनों साथी घायल हो गए थे। तब भूना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भी छात्रों के दो गुट इस मामले को लेकर भिड़ गए थे। छात्रों के एक गुट ने बाइक को टक्कर मारने के लिए रेकी करने का आरोप लगाया था। छह दिन बाद भी पुलिस ने इस मामले में कोई कारवाई नहीं की तो कमेटी ने बैठक बुलाई। बैठक की अध्यक्षता व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान अजय मेहता ने की, जबकि संचालन नगरपालिका चेयरपर्सन प्रतिनिधि पंकज पसरीजा ने की। अनाज मंडी स्थित सनातन धर्म मंदिर में हुई मीटिंग में मौजूद लोगों ने कहा कि अगर पुलिस प्रशासन ने 28 अगस्त तक आरोपी गिरफ्तार नहीं किए तो 29 को पहले पुलिस थाने का घेराव किया जाएगा। इसके बाद रोड जाम करके पुलिस प्रशासन के खिलाफ रोष जताया जाएगा। उन्होंने एसपी सिद्धांत जैन से मामले में संज्ञान लेकर जल्द आरोपी पकड़ने की मांग की थी। घायलों में शामिल भूना निवासी अमनदीप सिंह ने पुलिस को मामला दर्ज करवाकर हत्या की आशंका जताई थी। इस हादसे में विजय कुमार की मौत हो गई थी तथा बाकी तीनों साथी घायल हो गए थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार आरोपी गांव बैजलपुर के पवनजीत व गांव पारता के बिष्णु उर्फ वीके उकलाना से स्कॉर्पियो किराए पर लेकर आए थे। जिसे बाद में पुलिस ने शुगर मिल के पास से स्कॉर्पियो को बरामद कर लिया था।

Advertisement

Advertisement