मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रितिका दहिया ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बनाई खास पहचान : सुखबीर फरमाणा

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखबीर फरमाणा ने बैंकॉक में एशियन चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रितिका दहिया को उनके घर गांव सिसाना में पहुंचकर सम्मानित किया। उन्होंने...
खरखौदा के सिसाना में मंगलवार को रितिका को सम्मानित करते पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखबीर फरमाणा।-हप्र
Advertisement

पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखबीर फरमाणा ने बैंकॉक में एशियन चैंपियनशिप में मुक्केबाजी में गोल्ड मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम रोशन करने वाली रितिका दहिया को उनके घर गांव सिसाना में पहुंचकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि रितिका ने अपने दमदार मुक्कों की बदौलत अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत को नयी पहचान दिलाई है। उन्होंने रितिका को बधाई देते हुए कहा कि उनकी यह उपलब्धि हरियाणा की खेल संस्कृति और बेटियों की शक्ति का प्रमाण है।

सुखबीर फरमाणा ने कहा कि ग्रामीण परिवेश से निकलकर बेटियों का अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस तरह का प्रदर्शन करना समाज के लिए प्रेरणादायी है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में वह ओलंपिक सहित कई बड़े खेल आयोजनों में भी देश को गोल्ड मेडल दिलाकर गौरवान्वित करेंगी।

Advertisement

इससे पहले ग्रामीणों ने भी बेटी रितिका का स्वागत किया।

Advertisement
Show comments