Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

दिनदहाड़े राइस मिल के अकाउंटेंट का अपहरण

पंजाब नंबर की थार गाड़ी में सवार होकर आए दो लोगों ने चीका के एक राइस मिल के अकाउंटेंट का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी अकाउंटेंट को पंजाब के गांव रामनगर ले गए और वहां पर उससे...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पंजाब नंबर की थार गाड़ी में सवार होकर आए दो लोगों ने चीका के एक राइस मिल के अकाउंटेंट का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद आरोपी अकाउंटेंट को पंजाब के गांव रामनगर ले गए और वहां पर उससे साढ़े तीन लाख रुपए का चेक छीन गाड़ी से उतार कर फरार हो गए। मामले की सूचना तुरंत डायल 112 को दी गई लेकिन जब तक पुलिस की गाड़ी मौके पर पहुंचती तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

जिंदल ओवरसीज चीका के अकाउंटेंट सुरेंद्र सिंह ने चीका थाना में दी शिकायत में बताया कि पंजाब के धुरी शहर के अरुण व हरदीप सिंह ने गत 8 अगस्त को उनकी फर्म से चावल खरीदा था और चावल की एवज में 3.50 लाख रुपए का चेक दिया था, जिसका 30 अगस्त को भुगतान होना था। सुरेंद्र सिंह ने बताया जब चेक खाते में लगाया तो पर्याप्त रुपए न होने के चलते वह बाउंस हो गया।

Advertisement

सुरेंद्र ने बताया कि मिल मालिक शीशपाल जिंदल ने जब पैसे की मांग की तो अरुण व हरदीप सिंह ने पैसे लेने के लिए उन्हें 9 सितंबर को समाना (पंजाब) बुलाया लेकिन वहां पर पैसे देने की बजाय उल्टे चेक वापस करने के लिए दबाव बनाने लगे। सुरेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपियों ने आज फिर से पैसे लेने के लिए उसे समाना बुलाया लेकिन उसने मना कर दिया तो अरुण व हरदीप सिंह थार गाड़ी में सवार होकर उनके जय बजरंगी मार्बल की दुकान पर आ गए और जबरन गाड़ी में डालकर पंजाब की ओर ले गए। सुरेंद्र ने बताया कि अपहरणकर्ताओं ने रामनगर जाकर उसके हाथ में साढ़े तीन लाख रुपए दिए और वीडियो बना दिया। बाद में उससे चेक लेकर फाड़ दिया और साढ़े तीन लाख रुपए छीन कर फरार हो गये।

इस बारे चीका थाना प्रभारी अमन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। यदि मामला सही पाया गया तो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Advertisement
×