गलत नीतियों से राइस, कपास व दाल मिलें हुई ठप : गर्ग
कहा-सुविधा नहीं देने पर 70 प्रतिशत छोटे व मध्यम उद्योग हो चुके बंद
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में व्यापारी प्रतिनिधियों की बैठक हुई। इसमें लगातार उद्योग पिछड़ने, बिजली दरों में बढ़ोतरी और मार्केट फीस ज्यादा होने पर चिंता जताई गई। इस दौरान गर्ग ने कहा कि सरकार की गलत नीतियों से प्रदेश में राइस, कपास व दाल मिले ठप होती जा रही है।
कोई सुविधा ना देने पर प्रदेश में गांव स्तर पर छोटे व मध्यम उद्योग 70 प्रतिशत बंद हो चुके हैं। राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल, उत्तरांचल में उद्योग लगाने पर सरकार की तरफ अनेकों प्रकार की रियायतें व सुविधा दी जा रही है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में धान, नरमा व गेहूं पर चार प्रतिशत मार्केट फीस बहुत ज्यादा है।
राजस्थान में मार्केट नरमा पर 50 पैसे, गेहूं पर 1.60 रुपए, धान पर 1.60 रुपए, मूंग, मोठ, गवार पर 1.60 रुपए व बाजरा पर मार्केट फीस फ्री है। सरकार ने रियायतें देने के बजाय उद्योग, रिहायशी व कमर्शियल पर बिजली की दरें अनाप-शनाप बढ़ाकर जनता पर आर्थिक बोझ डालने का काम किया है। सरकार ने उद्योग पर फिक्स चार्ज 165 रुपए से बढ़कर 290 रुपए करना सरासर गलत है। इससे छोटे, मध्यम व बड़े उद्योगों पर भारी भरकम बोझ पड़ेगा।