नारनौल में सीएम के कार्यक्रम को लेकर रेवाड़ी सैनी समाज ने गठित की टीम
16 नवंबर को महाराजा शूर सैनी जयंती पर होगा राज्य स्तरीय समारोह
महाराजा शूर सैनी जयंती के उपलक्ष्य में 16 नवंबर को नारनौल में राज्य स्तरीय समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे। समारोह को ऐतिहासिक और सफल बनाने के लिए ऑल इंडिया सैनी सेवा समाज के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन सैनी की अध्यक्षता में रेवाड़ी सैनी समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में बड़ी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिले के सभी सैनी बंधुओं को व्यक्तिगत निमंत्रण देने और कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया जाएगा। सैनी सभा के पूर्व प्रधान रोशन लाल सैनी ने कहा कि यह पूरे समाज के लिए गौरव की बात है कि महाराजा शूर सैनी जयंती का राज्य स्तरीय आयोजन दक्षिण हरियाणा में किया जा रहा है।
भारत विकास परिषद के प्रांतीय संयोजक एवं सीएम विंडो के एमिनेंट पर्सन मुकेश गोकल ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में समाज को नई पहचान मिली है और अब समाज का कर्तव्य है कि 16 नवंबर को नारनौल में रिकॉर्ड संख्या में पहुंचकर न केवल अपने नेता का सम्मान बढ़ाए, बल्कि समाज के गौरव महाराजा शूर सैनी की विरासत को भी सलाम करे।
प्रदेश अध्यक्ष नवीन सैनी ने कहा कि समाज मुख्यमंत्री के प्रति कृतज्ञ है और कार्यक्रम में उपस्थिति के माध्यम से अपनी एकता और मजबूती का परिचय देगा। बैठक में खुशी राम सैनी, रतन लाल सैनी, गिरधारी लाल सैनी, बलजीत सैनी, पवन सैनी, सर्वेश सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।
 
 
             
            