Rewari News : रेल ट्रैक पर मिला तीन साल की बच्ची का शव, हत्या की आशंका
रेवाड़ी, 26 मार्च (हप्र)
कोसली के रेल ट्रैक पर बीती रात 12 बजे एक 3 साल की बच्ची का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ट्रेक से गुजरने वाली मालगाड़ी के चालक ने शव देखकर ट्रेन को रोक लिया और इसकी सूचना कोसली रेलवे स्टेशन के मास्टर को दी। जानकारी के अनुसार कोसली स्थित रेल ट्रैक से रात 12 बजे मालगाड़ी जा रही थी तो उसके ड्राइवर ने ट्रैक को एक शव को पड़ा देखकर ट्रेन के ब्रेक लगा दिये। ड्राइवर ने सूचना कोसली के स्टेशन मास्टर को दी। मौके पर पहुंची जीआरपी ने तुरंत बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। जीआरपी के थाना प्रभारी श्याम सिंह ने कहा कि शव की शिनाख्त के लिए आसपास के क्षेत्र में लोगों से संपर्क किया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चल सकेगा। प्राथमिक जांच में बच्ची की हत्या कर शव को ट्रैक पर फेंकने का मामला लगता है। मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।