वर्षा के पानी में डूबा रेवाड़ी शहर, विधायक के सेक्टर-4 की सड़क गड्ढों में तब्दील
रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र) : रेवाड़ी के सेक्टर चार में वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सड़क। -हप्र रविवार सुबह हुई वर्षा से एक बार फिर शहर पानी-पानी हो गया। सेक्टरों व शहर की सड़कों पर भरे पानी से जनजीवन पूरी तरह...
Advertisement
रेवाड़ी, 13 जुलाई (हप्र)
रविवार सुबह हुई वर्षा से एक बार फिर शहर पानी-पानी हो गया। सेक्टरों व शहर की सड़कों पर भरे पानी से जनजीवन पूरी तरह से ठप हो गया। सेक्टर 4 में भाजपा विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का निवास है, वहां की प्रमुख सड़क पूरी तरह टूट चुकी है और इनमें बने गहरे गड्ढें पानी से लबालब हैं।
Advertisement
इन गड्ढों में पानी भरने से दोपहिया व अन्य वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। इसी प्रमुख मार्ग पर जिमखाना क्लब भी है। इस रोड के साथ-साथ क्लब परिसर भी पानी में डूबा दिखाई दिया।
Advertisement
Advertisement
×