ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

गुरुग्राम पूर्व के 50 जोन की नीलामी से 1270.40 करोड़ के राजस्व की प्राप्ति

गुरुग्राम वेस्ट के शेष जोन की 3 और ईस्ट के जोन की 5 जून को होगी नीलामी
Advertisement
गुरुग्राम 1 जून (हप्र)

हरियाणा सरकार के आबकारी एवं कराधान विभाग द्वारा आबकारी नीति 2025-27 के अंतर्गत शराब की खुदरा दुकानों की तीसरे चरण की नीलामी करवाई गई। इसमें गुरुग्राम (पूर्व) के 79 में से 50 जोन की नीलामी कराई गई। इन जोन के लिए निर्धारित रिजर्व प्राइस 1198.90 करोड़ रुपये की तुलना में सरकार को 5.96 प्रतिशत अधिक 1270.40 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।

Advertisement

आबकारी एवं कराधान विभाग के संसाधन भवन स्थित कार्यालय डीसी की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा बोली को खोला गया। डीसी के प्रतिनिधि के तौर पर सीटीएम रविन्द्र कुमार नीलामी में पहुंचे थे। डीईटीसी (ईस्ट) अमित भाटिया ने बताया कि बोलीदाताओं को 30 मई सुबह 9 बजे से 31 मई शाम 4 बजे तक बोली लगाने का अवसर दिया गया।

विभाग को आबकारी नीलामी के तीसरे दौर में पिछले दौर की नीलामी की तुलना में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। गुरुग्राम वेस्ट और ईस्ट के शेष जोन की नीलामी का अगला दौर 3 और 5 जून को निर्धारित किया है। अगले चरण में गुरुग्राम (वेस्ट) के लिए ई-निविदाएं 3 जून 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक स्वीकार की जाएंगी और उसी दिन शाम 5 बजे इनका मूल्यांकन किया जाएगा।

वहीं, गुरुग्राम (ईस्ट) के शेष 29 जोन के लिए निविदाएं 5 जून 2025 को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक आमंत्रित की जाएंगी तथा इनका मूल्यांकन उसी दिन शाम 5 बजे किया जाएगा। इस बार शेष जोन का रिजर्व प्राइस 1021 करोड़ रुपए रखा गया है।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi News