रिटायर्ड शिक्षक रमेश श्योराण ने फतेह की चोटी
गांव डालावास निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश श्योराण ने 65 वर्ष की आयु में बर्फीले क्षेत्र की सभी बाधाओं को पार करते हुए लद्दाख की चोटी को फतेह किया है। रमेश श्योराण ने बताया कि कई बार कठिन लक्ष्य हों लेकिन...
Advertisement
गांव डालावास निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक रमेश श्योराण ने 65 वर्ष की आयु में बर्फीले क्षेत्र की सभी बाधाओं को पार करते हुए लद्दाख की चोटी को फतेह किया है। रमेश श्योराण ने बताया कि कई बार कठिन लक्ष्य हों लेकिन साथ ही मौसम में अचानक बदलाव भी पर्वतरोही के लिए काफी कठिन होता है। लेकिन बर्फ व तेज हवा के बावजूद अपनी मनपसंद चोटी को पार कर अलग ही सुकून मिला है। उनको पिछले दिनों भिवानी में आयोजित द ग्रेट भिवानी रन में गोल्ड मेडल हासिल किया।
Advertisement
Advertisement