22 को जींद में प्रदर्शन करेंगे रिटायर्ड कर्मचारी व अधिकारी
जिला संयोजक किताब सिंह भनवाला की अध्यक्षता में हुई बैठक में केंद्र सरकार द्वारा पारित पेंशन वित्त विधेयक को लेकर रोष जताया गया कि विधेयक में 31 दिसंबर 2025 से पहले सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों व पुराने पेंशनर्स को आठवें वेतन आयोग का लाभ नहीं दिया जाएगा। इसके विरोध में रिटायर्ड कर्मचारियों के अखिल भारतीय राज्य सरकारी पेंशनर फेडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर सभी जिला मुख्यालयों पर 22 अप्रैल को किए जाने वाले प्रदर्शन में बढ़-चढ़कर भाग लेने का फैसला लिया गया।
इस मौके पर भनवाला ने कहा कि 22 अप्रैल को जींद में इस मुद्दे पर प्रदर्शन करते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री के नाम उपायुक्त जींद को ज्ञापन दिया जाएगा। बैठक में खजान सिंह खटकड़, अजीत नेहरा, प्रेम सिंह बांगड़, जोरा सिंह आर्य, भले राम बूरा, कुलदीप सिंह गोयत, शीशपाल लोहान, हवा सिंह बेनीवाल, जगदीश चंद्र पांचाल, शमशेर सिंह ढांडा, नरेंद्र कुंडू , महावीर सिवाच, जयप्रकाश दहिया रणजीत सिंह आदि मौजूद रहे।