मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

घर में घुसकर सीआरपीएफ के रिटायर्ड एसआई की तेजधार हथियार से हत्या

हथियारों सहित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध आरोपी गांव जैनाबाद में बुधवार मध्यरात्रि घर में घुसकर दो बदमाशों ने सीआरपीएफ से रिटायर्ड अधिकारी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस मौके पर...
Advertisement

हथियारों सहित सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध आरोपी

गांव जैनाबाद में बुधवार मध्यरात्रि घर में घुसकर दो बदमाशों ने सीआरपीएफ से रिटायर्ड अधिकारी की तेजधार हथियार से हत्या कर दी। सूचना मिलते ही खोल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई। घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमने में दोनों बदमाश साफ दिखाई दे रहे हैं।

जानकारी अनुसार 65 वर्षीय निहाल सिंह सीआरपीएफ से सब इंस्पेक्टर के पद से 7 साल पहले रिटायर्ड हुए थे। बुधवार की मध्यरात्रि को जब निहाल सिंह अपने घर के कमरे में सोए हुए थे तो किसी ने दरवाजा खटखटाया। उन्होंने नींद से उठकर जैसे ही दरवाजा खोला तो दो बदमाश अंदर घुस आए। उन्होंने तेज धारदार हथियार से निहाल सिंह पर हमला कर दिया।

Advertisement

निहाल सिंह ने वार होते ही एक बार शोर मचाया लेकिन कुछ देर बाद वे शांत हो गए। अत्याधिक खून बहने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद दोनों बदमाश पैदल ही फरार हो गए। शोर सुनकर परिजन कमरे में पहुंचे तो निहाल सिंह खून से लथपथ बिस्तर पर पड़ा था। परिजनों ने घर से बाहर निकलकर बदमाशों का पीछा किया, लेकिन वे हाथ नहीं आ सके।

मृतक के भाई रामचंद्र ने कहा कि भाई की किसी से रंजिश नहीं थी और वह बहुत मिलनसार था। बदमाशों ने नकाब पहने हुए थे। उन्होंने अपनी बाइक दूर खड़ी की हुई थी। हाथ में टार्च लेकर वे पहले गांव के मंदिर में पहुंचे और माथा टेका। उस समय उनके चेहरों पर नकाब नहीं थे। उन्होंने कहा कि निहाल सिं का बेटा अमित गांव डहीना में सर्विस स्टेशन चलाता है। उनकी एक शादीशुदा बेटी भी है।

उन्होंने कहा कि भाई की हत्या से परिजन व ग्रामीणों में भारी रोष है। उन्होंने बदमाशों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। खोल थाना के तहत डहीना पुलिस चौकी के जांच अधिकारी ने कहा कि हत्या का केस दर्ज जांच शुरू कर दी गई है। वीरवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनां को सौंप दिया है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों का सुराग निकाला जा रही है।

Advertisement
Show comments