सेवानिवृत्त बैंक कर्मी ही बना साइबर ठगों का शिकार
फतेहाबाद, 24 मई (हप्र)
पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजर पद से रिटायर हुए अधिकारी के साथ साइबर फ्रॉड हो गया। आरोपी ने पीएनबी मुख्यालय से बोलने की बात कहकर मोबाइल हैंग कर दिया तथा रिटायर्ड अधिकारी के तीन खातों से 5 लाख 71 हजार 800 रुपये उड़ा दिए। निकाले गए रुपये कोलकाता में आईडीबीआई बैंक के अकाउंट में डाले गए हैं। साइबर थाना पुलिस ने फिलहाल सेवानिवृत्त मैनेजर की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है। पुलिस को दी शिकायत में फतेहाबाद शहर के मॉडल टाउन निवासी बनवारी लाल कटारिया ने बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक से रिटायर्ड अधिकारी हैं। गत 11 मई को वह अपने घर पर थे। इसी दौरान उनके मोबाइल पर कॉल आई। कॉलर ने कहा कि वह पीएनबी मुख्यालय से बोल रहा है। उसने पूछा कि क्या आप रिटायर्ड मैनेजर बोल रहे हो, तो उन्होंने हां कह दी। कॉलर ने क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कहकर जन्म तिथि व जिले का पिन कोड पूछा। यह बताने के बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। बनवारी लाल कटारिया ने बताया कि 12 मई को उनके पंजाब नेशनल बैंक के तीन अलग-अलग खातों से 5 लाख 71 हजार 800 रुपए कट गए। एक खाते से 95 हजार रुपए, दूसरे खाते से 3 लाख 81 हजार रुपए और तीसरे खाते से 95 हजार 800 रुपए कट गए। उन्होंने उसी नंबर पर दोबारा कॉल की तो नंबर ही नहीं लगा। इसके बाद उन्होंने बैंक जाकर पता किया तो जानकारी मिली कि उनके खातों से कटे हुए सारे रुपए आईडीबीआई बैंक के अकाउंट में गए हैं। पता चला है कि जिस अकाउंट में बनवारी लाल के खाते से रुपए निकाल डाले गए हैं। आईएफएससी कोड के अनुसार यह ब्रांच पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में स्थित है। थाने में बयान दर्ज होने के बाद केस दर्ज करके साइबर पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।