Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सेकेंडरी (शैक्षिक) परीक्षा जुलाई-2025 का परिणाम घोषित

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में संचालित करवाई गई सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट (ईआईओपी),अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 45.15 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
भिवानी में पत्रकारों को संबोधित करते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार। -हप्र
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में संचालित करवाई गई सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट (ईआईओपी),अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया है। परीक्षा का परिणाम 45.15 फीसदी रहा है। यह परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर आज से देखा जा सकता है। यह परीक्षा प्रदेशभर में 32 परीक्षा केन्द्रों पर 5 से 14 जुलाई तक संचालित करवाई गई थी, जिसमें 10,811 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए। यह जानकारी देते हुए बोर्ड के अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने बताया कि सेकेंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट ((ईआईओपी), अंक सुधार, पूर्ण विषयों की परीक्षा में प्रविष्ट हुए 10,811 परीक्षार्थियों में से 4,881 उत्तीर्ण हुए व 5,576 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट तथा 355 परीक्षार्थियों का परिणाम अनुत्तीर्ण रहा है।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 6,768 छात्रों ने भाग लिया, जिसमें से 2,957 छात्र पास हुए, जिनकी पास प्रतिशतता 43.69 रही तथा 4,043 प्रविष्ट छात्राओं में से 1,924 पास हुई, जिनकी पास प्रतिशतता 47.59 रही।

Advertisement

उन्होंने बताया कि 58.18 पास प्रतिशतता के साथ जिला फरीदाबाद परीक्षा परिणाम में शीर्ष पायदान पर रहा तथा अम्बाला 27.59 पास प्रतिशतता के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा। इस परीक्षा में छात्राओं ने छात्रों से 3.9 फीसदी ज्यादा पास प्रतिशतता दर्ज की है। उन्होंने बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत छात्र-हित में सेकेंडरी की परीक्षा प्रत्येक शैक्षिक वर्ष में दो बार आयोजित करवाई जा रही है।

इसी के तहत जिन परीक्षार्थियों का परिणाम सेकेंडरी मार्च-2025 की परीक्षा में Essential Repeat/Eligible for improvement of Performance रहा था या जिन परीक्षार्थियों द्वारा अंक सुधार की परीक्षा दी जानी थी अथवा ऐसे परीक्षार्थी जो किन्हीं कारणों से परीक्षा में प्रविष्ट होने से वंचित रह गए थे, ऐसे सभी परीक्षार्थियों को जुलाई-2025 में सेकेंडरी की परीक्षा देने का मौका दिया गया था।

Advertisement
×