मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

12वीं की एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम घोषित, 71.9% छात्र उत्तीर्ण

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम सोमवार को किया जा गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेसवार्ता में...
Advertisement

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा जुलाई-2025 में आयोजित करवाई गई सीनियर सेकंडरी (शैक्षिक) कम्पार्टमेंट एक दिवसीय परीक्षा का परिणाम सोमवार को किया जा गया। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार एवं सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेसवार्ता में बताया कि सीनियर सैकेण्डरी की परीक्षा का परिणाम 71.90 फीसदी रहा है। इसमें 16,300 परीक्षार्थी प्रविष्ट हुए थे, जिनमें 10,072 छात्र एवं 6,228 छात्राएं शामिल हैं।

प्रदेशभर के 65 केन्द्रों पर 4 जुलाई को करवाई गई परीक्षा में 11,719 उत्तीर्ण हुए तथा 4,422 परीक्षार्थियों की कम्पार्टमेंट रही है। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में 10,072 छात्रों ने भाग लिया, जिनमें से 7,206 छात्र पास हुए व 2,774 छात्रों की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 71.54 रही तथा 6,228 प्रविष्ट छात्राओं में से 4,513 पास हुई व 1,648 छात्राओं की कम्पार्टमेंट रही, जिनकी पास प्रतिशतता 72.46 रही। उन्होंने आगे बताया कि परीक्षार्थी अपनी उत्तरपुस्तिका की शीघ्र जांच व पुनर्मूल्यांकन के लिए निर्धारित शुल्क सहित परिणाम घोषित होने की तिथि से 20 दिन तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

Advertisement

Advertisement
Show comments