अंबेडकर जयंती को लेकर भाजपा एससी मोर्चा की बैठक में लगाई जिम्मेदारी
चरखी दादरी, 10 अप्रैल (हप्र) भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने वीरवार को दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष सुनील इंजिनियर के नेतृत्व में बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के...
Advertisement
चरखी दादरी, 10 अप्रैल (हप्र)
भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एवं पटौदी के पूर्व विधायक सत्यप्रकाश जरावता ने वीरवार को दादरी में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। जिलाध्यक्ष सुनील इंजिनियर के नेतृत्व में बैठक की अध्यक्षता अनुसूचित जाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष बलराज खरेरा ने की। इस दौरान जरावता ने कहा कि 14 अप्रैल को भारत रत्न डा. भीमराव आंबेडकर की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिसार में जनसभा करेंगे।
Advertisement
इसके लिए दादरी जिला अनुसूचित जाति मोर्चा को जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। उन्होंने 13 और 14 को होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बताई और कार्यकर्ताओं से इसमें सक्रिय भूमिका निभाने का आग्रह किया। बैठक में भाजपा जिला महामंत्री रवि बधवानिया के साथ अनुसूचित जाति मोर्चा जिला प्रभारी डा. भारतभूषण टांक सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Advertisement