सम्मान दिवस होगा एेतिहासिक : जयभगवान
इनेलो के हलकाध्यक्ष जयभगवान ठेकेदार ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक की नई अनाज मंडी सम्मान दिवस एेतिहासिक होगा। कार्यक्रम में दादरी विधानसभा से हजारों की संख्या में रोहतक पहुंचेंगे।...
Advertisement
इनेलो के हलकाध्यक्ष जयभगवान ठेकेदार ने कहा कि पूर्व उप प्रधानमंत्री स्व. चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को रोहतक की नई अनाज मंडी सम्मान दिवस एेतिहासिक होगा। कार्यक्रम में दादरी विधानसभा से हजारों की संख्या में रोहतक पहुंचेंगे। इनेलो हलकाध्यक्ष जयभगवान ठेकेदार ने अपनी टीम के साथ बुधवार को गांव चरखी, पांडवान, मानकावास में लोगों को न्योता दिया। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हम सबको 25 सितंबर को रोहतक पहुंच कर श्रद्धांजलि देते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना है। इस दौरान राजेंद्र घिकाड़ा, अमरदीप, जितेंद्र सांगवान, बंटी सांगवा व पप्पल फोगाट भी उपस्थित रहे।
Advertisement
Advertisement
×