मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का लिया संकल्प

स्वदेशी संकल्प यात्रा में उमड़ा उत्साह
खरखौदा के कन्या महाविद्यालय में स्वदेशी अपनाने का संकल्प दिलाते विधायक पवन, संयोजक कुलदीप पूनिया, माईराम कौशिक, डॉ. पूर्णमल गौड़ व अन्य। -हप्र
Advertisement

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर राष्ट्रीय जागरण मंच के तत्वावधान में निकाली गई स्वदेशी संकल्प यात्रा के सोनीपत पहुंचने पर जगह-जगह भव्य स्वागत हुआ। यात्रा का नेतृत्व हरियाणा संगठक कुलदीप पूनिया कर रहे हैं।

यात्रा सबसे पहले बहालगढ़ स्थित देव ऋषि विद्यालय पहुंची, जहां अध्यक्ष जोगिंदर सिंह अंतिल, शिक्षकों और छात्रों ने पुष्पवर्षा कर अभिनंदन किया। इस मौके पर हरियाणा साहित्य अकादमी के पूर्व निदेशक व यात्रा के संरक्षक डॉ. पूर्णमल गौड़, प्रांत महिला समन्वयक प्रो. इप्सिता बंसल, जिला संयोजक सुरेंद्र कौशिक और जिला समन्वयक रकम वीर का स्वागत हुआ।

Advertisement

इसके बाद यात्रा अंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पहुंची, जहां रजिस्ट्रार डॉ. आशुतोष मिश्रा और प्राध्यापकों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। अंतिम पड़ाव पर यात्रा खरखौदा के कन्या महाविद्यालय पहुंची। यहां विधायक पवन खरखौदा, भाजपा नेता माईराम, प्राचार्या, प्राध्यापक और छात्र-छात्राओं ने पुष्पमालाओं से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर कुलदीप पूनिया ने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक स्वावलंबन का प्रतीक नहीं, बल्कि राष्ट्रभावना को सुदृढ़ करने का मार्ग है। उन्होंने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार और स्वदेशी अपनाने को आजादी के संघर्ष की अधूरी जिम्मेदारी बताया।

Advertisement
Show comments