ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

सोनीपत प्रेम नगर के बाशिंदों को मिलेगी सीवरेज ओवरफ्लो से निजात

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शनिवार को वार्ड नंबर-3 के आदर्श नगर प्रेम नगर टीला में दो नयी सीवर लाइन के कार्यों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। विधायक मदान ने बताया कि प्रेम नगर टीला में...
सोनीपत में नयी सीवर लाइन के कार्य का शुभारंभ करते विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन। -हप्र
Advertisement

विधायक निखिल मदान और मेयर राजीव जैन ने शनिवार को वार्ड नंबर-3 के आदर्श नगर प्रेम नगर टीला में दो नयी सीवर लाइन के कार्यों का विधिवत रूप से शुभारंभ किया। विधायक मदान ने बताया कि प्रेम नगर टीला में पुरानी सीवर लाइन के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के कारण कई महीने से सीवरेज ओवरफ्लो की समस्या बनी हुई है जिसके चलते लोगों के घरों के आगे दूषित जलभराव हो रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा यह समस्या संज्ञान में लाई गई थी। इस समस्या के निवारण के लिए नयी सीवरेज लाइन डालने का टेंडर जारी किया गया था। आज सीवरेज लाइन बिछाने के कार्य का शुभारंभ कर दिया गया है। आगामी दो से तीन सप्ताह में इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा।

मेयर ने कहा कि प्रेम नगर टीला की दो मुख्य गलियों में नयी सीवर लाइन बिछाई जाएगी। लाइन बिछाने के बाद सड़क की मरम्मत भी की जाएगी। इस लाइन के मुख्य लाइन में जोड़ने के बाद कॉलोनी वासियों को दूषित जल भराव की समस्या से स्थाई तौर पर निजात मिलेगी। इस मौके पर पार्षद सुरेंद्र मदान, वासुदेव सुखीजा, भूपेंद्र गहलावत, संदीप, कमल, संदीप दहिया, अमन डुडेजा, पवन तनेजा, सागर चोपड़ा, अमित सुखीजा, रिंकू, अनिल, नवीन मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement