नारकीय जीवन जी रहे सेक्टर 13 व 23 के वाशिंदे : रामकिशन शर्मा
भिवानी, 19 मई (हप्र)
शहर का पॉश इलाका कहे जाने के बावजूद सेक्टर-13 व 23 में विभिन्न समस्याओं का अंबार लगा है। प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत करवाने के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा, जिसके चलते सेक्टरवासी नारकीय जीवन जीने को मजबूर है। इसी कड़ी में सेक्टर-13 व 23 की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान रामकिशन शर्मा के नेतृत्व में सेक्टरवासियों ने सोमवार को समाधान शिविर के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त के समक्ष गुहार लगाई। समाधान शिविर में दि भिवानी रेजीडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ने प्रधान रामकिशन शर्मा ने कहा कि सेक्टर के मुख्य जलघर में तीसरा ट्यूबवैल चालू करवाने हेतु टेंडर हो चुका है लेकिन वह अभी तक चालू नहीं किया गया, नए जलघर में वॉल न होने के कारण 4 फीट तक पानी खाली रहता है, जिसके चलते सेक्टरवासियों को पेयजल संबंधी भारी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि सेक्टर के मुख्य जलघर में केवल एक दिन का पानी शेष बचा है। ऐसे में सेक्टरवासियों तक पेयजल पहुंच सके इसके लिए सेक्टर-13 व 23 में पानी के टैंकरों की व्यवस्था की जाए। इसके साथ ही रामकिशन शर्मा ने भगत सिंह चौक से सिटी स्टेशन की तरफ जाते समय रास्ते में खुली मीट की दो दुकानों को बंद करवाने की भी मांग उठाई। उनका कहना था कि मीट की दुकानों के कारण एक तरफ जहां सेक्टर में गंदगी फैली रहती है, वही दूसरी तरफ मीट की दुर्गंध से सेक्टरवासियों का जीना भी मुहाल हो रखा है। रामकिशन शर्मा ने मांग की कि उनकी उपरोक्त समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। अतिरिक्त उपायुक्त ने मौके पर ही हिसार एक्सईन से बात की तथा तुरंत प्रभाव से समाधान किए जाने का आश्वासन भी एडीसी ने दिया। इस अवसर पर डॉ. फूल सिंह धनाना, डॉ. सतबीर, पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, रामधन जांगड़ा, ओमप्रकाश दिनोद भी साथ रहे।