आरक्षण का मुद्दा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह से निराश लौटा समाज : भूपेंद्र गंगवा
हिसार, 14 जुलाई (हप्र)
भिवानी में आयोजित दक्ष प्रजापति जयंती को लेकर माटी कला बोर्ड के पूर्व चेयरमैन भूपेंद्र गंगवा ने कहा कि प्रदेशभर से प्रजापति कुम्हार समाज के लोग भारी संख्या में बड़ी उम्मीद से पहुंचे थे कि मुख्यमंत्री उनकी मुख्य मांग का कोई न कोई समाधान करेंगे, लेकिन समारोह में पहुंचे लोगों को उस समय ठेस पहुंची जब मुख्यमंत्री ने आवे पंजावे भूमि के मालिकाना हक का जिक्र करने कि बजाय कांग्रेस सरकार में जुलाई 2014 को जारी पत्र को रिपीट करने का काम किया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में जारी इस पत्र मे हरियाणा के सभी जिलों के डीसी को पत्र जारी कर कुम्हार समुदाय के लिए पांच एकड़ भूमि रिजर्व करने का प्रावधान करने को कहा गया था। जब 2014 में कांग्रेस की सरकार थी तब जींद में आयोजित रैली में कांग्रेस ने फर्स्ट क्लास बीसी-ए को 10 प्रतिशत और सेकंड क्लास में बीसी-बी को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया।
मुख्यमंत्री ने ओबीसी समाज का फर्स्ट क्लास और सेकंड क्लास में जो आरक्षण 27 प्रतिशत बनता है, की मांग को लेकर वर्ष 2014 से मुद्दा उठाया था। तब से लेकर आज 11 वर्ष में भाजपा सरकार ने इस मुद्दे को लेकर कोई शब्द नहीं बोला है।
रविवार को भिवानी में हुई रैली में समाज के लोग एक आस लेकर आए थे कि इस रैली में फर्स्ट क्लाास और सेकंड क्लास में आरक्षण दिया जाएगा परंतु मुख्यमंत्री ने इस पर एक शब्द नहीं बोला। यह सरकार भी हमारे समाज के लोगों को गुमराह करने की बात कर रही है। अगर वास्तव में मुख्यमंत्री इस समाज का भला चाहते है तो इस भूमि के मालिकाना हक देने की घोषणा करते, जिस भूमि पर कुम्हार समुदाय के लोग वर्षो से काबिज हैं।
भूपेंद्र गंगवा ने कहा की भाजपा नेताओं द्वारा प्रदेश भर में घूमकर इस मेहनती ईमानदार समाज को गुमराह किया गया व झूठा आश्वासन दिया गया कि मुख्यमंत्री नायब सैनी से इसका समाधान करवाया जाएगा। परंतु दक्ष जयंती समारोह में मुख्यमंत्री द्वारा उक्त भूमि के मालिकाना हक का कोई जिक्र नहीं किया, जिसको लेकर प्रदेशभर के कुम्हार समाज के लोग कार्यक्रम से नाराज
होकर लौटे।