Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

लापता की तलाश में परिजनों संग सड़क पर उतरे संगठनों के प्रतिनिधि

पिछले 72 दिनों से लापता युवक राजेश की तलाश न होने पर सोमवार को उसके परिजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भिवानी में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पिछले 72 दिनों से लापता युवक राजेश की तलाश न होने पर सोमवार को उसके परिजनों और विभिन्न सामाजिक संगठनों ने मिलकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ भिवानी में जोरदार प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए लघु सचिवालय तक पहुंचा, जहां प्रदर्शनकारियों ने धरना दिया और राजेश को जल्द से जल्द तलाशने की मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक को मांगपत्र सौंपा।

पुलिस अधीक्षक की तरफ से उनके कार्यालय से प्रतिनिधि ने मांगपत्र लिया। इस मौके पर राजेश की बहन उषा ने बताया कि बीते 29 जून को गांव बामला टोल के पास स्थित नंद गार्डन स्वीमिंग पूल में नहाने गया राजेश अचानक गायब हो गया था। घटना के 72 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस अभी तक उसका पता नहीं लगा पाई है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि पुलिस, एसपी, डीसी, मुख्यमंत्री, एससी आयोग और महिला आयोग तक से गुहार लगाई गई, लेकिन आज तक कोई नतीजा नहीं निकला। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में गंभीर नहीं है और उसने शुरू से ही लापरवाही बरती है। अगर पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की होती तो शायद राजेश का पता चल गया होता।

इस घटना ने परिवार को गहरे सदमे और चिंता में डाला हुआ है। इस मौके पर प्रदर्शन में शामिल सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि पुलिस को इस तरह के मामलों में और अधिक संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

Advertisement
×