Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सामाजिक-व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने किया अर्धनग्न प्रदर्शन

पंडित नेकी राम शर्मा चौक के जीर्णोद्धार की मांग
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

भिवानी, 2 जुलाई (हप्र)

पंडित नेकीराम शर्मा चौक की जर्जर हाल के सुधारीकरण की मांग को लेकर बुधवार को विभिन्न सामाजिक एवं व्यापारी संगठनों के प्रतिनिधियों ने भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक के नेतृत्व में नेकीराम शर्मा चौक पर अर्धनग्न होकर धरना दिया तथा जनप्रतिनिधियों व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए आमजन की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाा।

Advertisement

उन्होंने कहा कि हरियाणा के प्रमुख स्वतंत्रता सेनानियों में से एक पंडित नेकीराम शर्मा के नाम पर बने भिवानी में बने चौक की हालत पिछले दो माह से जर्जर है। इसके बावजूद भी स्थानीय सांसद, विधायक, नगर परिषद चेयरपर्सन इस चौक के सुधारीकरण की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहे, जिसके चलते क्षेत्रवासियों में रोष है।

इस मौके पर भिवानी व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि चौक पर लगी प्रतिमा और आसपास का सौंदर्यीकरण पूरी तरह से बिगड़ चुका है। चौक पर गंदगी और टूट-फूट के कारण शहर की शोभा तो खराब हो ही रही है, साथ ही यह स्वतंत्रता सेनानी के प्रति अपमानजनक भी लग रहा है।

इस मौके पर कामरेड ओमप्रकाश ने मांग करते हुए कहा कि पंडित नेकीराम शर्मा चौक का तत्काल प्रभाव से जीर्णोद्धार किया जाए, प्रतिमा की साफ-सफाई और रखरखाव सुनिश्चित किया जाए और चौक का सौंदर्यीकरण किया जाए। उन्होंने कहा कि 2 बार उपायुक्त को भी समाधान शिविर में शिकायत की थी, लेकिन समाधान नहीं हो पाया है। नगर परिषद ने एक बार बताया था कि उन्होंने 10 लाख रुपए पास कर दिए हैं, लेकिन अभी तक टेंडर नहीं हुआ।

प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अगले कुछ दिनों में चौक के सुधारीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे।

Advertisement
×