जींद में धंसी सीसी की सड़क की रिपेयर का काम हुआ शुरू, डीसी के आदेशों पर हरकत में आए दोनों विभाग
प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत सीवरेज लाइन की मरम्मत, मेनहोल की रिपेयर, गड्ढों की भराई, लेयरिंग और सड़क को सुरक्षित बनाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। डीसी ने दोनों विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सड़क को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाकर यातायात सुचारू किया जाए।
इस मामले में जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रशासन की तत्परता से लोगों का भरोसा बढ़ा है, लेकिन यह भी चिंताजनक है कि शहर में बार-बार सड़कें धंस रही हैं। उन्होंने मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।
निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी का लगा आरोप
इस घटना से सरकार की भी काफी फजीहत हुई है। सड़क धंसने को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर सहित कई सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया था कि जिले में निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, जिसके चलते सड़कें निर्माण के तुरंत बाद ही बैठ जाती हैं। मामला इतना बढ़ा कि विधानसभा उपाध्यक्ष और जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी सफाई देकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।
