मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जींद में धंसी सीसी की सड़क की रिपेयर का काम हुआ शुरू, डीसी के आदेशों पर हरकत में आए दोनों विभाग

शहर के चक्कर रोड स्थित पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास करोड़ों रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क के निर्माण के तुरंत बाद धंस जाने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दो दिन पहले ही तैयार...
जींद में पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास धंसी सड़क को ठीक करते कर्मी। - हप्र
Advertisement
शहर के चक्कर रोड स्थित पुराने टेलीफोन एक्सचेंज के पास करोड़ों रुपये की लागत से बनी सीसी सड़क के निर्माण के तुरंत बाद धंस जाने के मामले को जिला प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। दो दिन पहले ही तैयार हुई यह सड़क कई फुट चौड़ाई और गहराई तक धंस गई, जिसके बाद बृहस्पतिवार को डीसी मोहम्मद इमरान रजा के निर्देशों पर जन स्वास्थ्य विभाग और लोक निर्माण विभाग ने मौके पर पहुंचकर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया।

प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत सीवरेज लाइन की मरम्मत, मेनहोल की रिपेयर, गड्ढों की भराई, लेयरिंग और सड़क को सुरक्षित बनाने का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है। डीसी ने दोनों विभागों को सख्त निर्देश दिए हैं कि मरम्मत कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और सड़क को जल्द से जल्द सुरक्षित बनाकर यातायात सुचारू किया जाए।

Advertisement

इस मामले में जींद विकास संगठन के प्रधान राजकुमार गोयल ने कहा कि प्रशासन की तत्परता से लोगों का भरोसा बढ़ा है, लेकिन यह भी चिंताजनक है कि शहर में बार-बार सड़कें धंस रही हैं। उन्होंने मांग की कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और दोषी अधिकारियों व ठेकेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए।

निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी का लगा आरोप

इस घटना से सरकार की भी काफी फजीहत हुई है। सड़क धंसने को लेकर इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला, कांग्रेस जिला प्रधान ऋषिपाल हैबतपुर सहित कई सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया था कि जिले में निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी का खेल चल रहा है, जिसके चलते सड़कें निर्माण के तुरंत बाद ही बैठ जाती हैं। मामला इतना बढ़ा कि विधानसभा उपाध्यक्ष और जींद के भाजपा विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा को भी सफाई देकर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi News
Show comments