रेनू भाटिया ने खुशी नर्सिंग कॉलेज में सुनीं छात्राओं की शिकायतें
कांगसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज में बृहस्पतिवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अचानक दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से अलग से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और हॉस्टल व कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया। भाटिया ने कहा...
Advertisement
कांगसर स्थित खुशी नर्सिंग कॉलेज में बृहस्पतिवार को हरियाणा महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने अचानक दौरा किया। उन्होंने छात्राओं से अलग से बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और हॉस्टल व कॉलेज परिसर का निरीक्षण किया।
भाटिया ने कहा कि कॉलेज में मूलभूत सुविधाओं का गंभीर अभाव है। हॉस्टल के कमरे खराब स्थिति में हैं, शौचालयों में नल व पानी की उचित व्यवस्था नहीं, पीने का पानी भी साफ नहीं है। उन्होंने बताया कि गर्म पानी की व्यवस्था अभी हाल ही में शुरू की गई है। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि रिपेयरिंग के चलते छात्राओं की निजता प्रभावित हो रही है।
Advertisement
भाटिया ने कहा कि छात्राओं द्वारा दिखाए गए कुछ वीडियो गंभीर आरोपों की ओर इशारा करते हैं। मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और शुक्रवार को छात्राओं व कॉलेज प्रबंधन को हिसार बुलाया गया है। कॉलेज प्रबंधन के अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि अधिकतर सुविधाएं उपलब्ध हैं, कुछ कमियां हैं जिन्हें दूर किया जा रहा है। आरोपों को उन्होंने निराधार बताया।
Advertisement
