सवालों के घेरे में जींद अस्पताल के पुराने भवन का जीर्णोद्धार
नागरिक अस्पताल जींद की पुरानी बिल्डिंग का इस समय रिनोवेशन कार्य चल रहा है। लेकिन इस कार्य की गुणवत्ता और सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। अारोप है कि बिल्डिंग पहले से ही जर्जर हालत में है, बावजूद इसके बिना किसी ठोस मरम्मत योजना के केवल लीपापोती कर रिनोवेशन किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को भवन निर्माण कामगार यूनियन के नेताओं ने आरोप लगाया कि काम कर रहे मजदूर और कारीगरों के लिए किसी प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था नहीं की गई। श्रमिकों को न तो सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने उपलब्ध हैं और न ही बुनियादी सुरक्षा प्रावधानों का पालन किया जा रहा है। इसके अलावा, मजदूरों से 24 घंटे लगातार काम करवाया जा रहा है, जिससे उनकी सेहत और जान को गंभीर खतरा है। यूनियन ने इसे श्रमिकों के अधिकारों का खुला उल्लंघन बताया। भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला कमेटी के जिला प्रधान जोगिंद्र, सचिव संदीप जाजवान और उपाध्यक्ष कश्मीर सेलवाल ने कहा कि प्रशासन और सरकार को इस तरह के गैर-जिम्मेदार रवैये पर तुरंत रोक लगानी चाहिए।
यूनियन नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि मजदूरों की सुरक्षा और अधिकारों की अनदेखी जारी रही, तो वे मजबूरन आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।