महान विभूतियों काे याद करना हमारी संस्कृति का हिस्सा, नई पीढ़ी को मिलती है प्रेरणा : यादव
महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में विधायक ने सफाई योद्धाओं को किया सम्मानित
शहर के स्थानीय बाल भवन ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन, सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग हरियाणा की ओर से महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में विधायक लक्ष्मण सिंह यादव उपस्थित रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त अभिषेक मीणा ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और महर्षि वाल्मीकि के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।
इस मौके पर विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जैसे संत-महापुरुषों के जीवन से समाज को संस्कृति, मर्यादा और धर्म का ज्ञान प्राप्त होता है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मार्गदर्शन में हरियाणा सरकार संत-महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रसार योजना के तहत धन्ना भगत, कबीरदास जी, महात्मा ज्योतिबा फुले, संत रविदास आदि के आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है।
उन्होंने कहा कि समाज के महान विभूतियों को स्मरण करना हमारी संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जिससे नई पीढ़ी को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने बताया कि वे पिछले 50 सप्ताह से सफाई कर्मचारियों के साथ मिलकर रेवाड़ी को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रहे हैं। अध्यक्षता कर रहे डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि आर्यव्रत के प्रथम कवि थे, जिन्होंने संस्कृत भाषा में रामायण की रचना की।
उनका जीवन हमें परिश्रम, शिक्षा और आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देता है। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपनी रचना के माध्यम से भगवान राम, माता सीता और लक्ष्मण के आदर्शों का उत्कृष्ट चित्रण किया।
सफाई कर्मचारी आयोग के चेयरमैन इंजीनियर कृष्ण कुमार ने सफाई कर्मचारियों का आह्वान किया कि वे अपने बच्चों को शिक्षित बनाएं, क्योंकि शिक्षा ही समाज के उत्थान का मूल आधार है। नगर परिषद चेयरमैन पूनम यादव ने कहा कि सफाई कर्मचारी शहर को स्वच्छ रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और कोविड काल में उनका योगदान अतुलनीय रहा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सबका मन मोह लिया। आरपीएस धारूहेड़ा की छात्रा निवेदया ने ‘श्री रामचंद्र कृपालु भज मन’ भजन पर ओडिसी नृत्य प्रस्तुत किया, जिस पर प्रसन्न होकर विधायक ने उसे 11,000 का पुरस्कार दिया। पीएम श्री राकवमावि की छात्राओं ने पर्यावरण संरक्षण पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। प्रवक्ता सुधीर यादव ने महर्षि वाल्मीकि के जीवन पर केंद्रित स्वरचित गीत गाकर समारोह को भक्ति और प्रेरणा से भर दिया।
समारोह में जिला समाज कल्याण अधिकारी रेनु बाला, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, डा. ज्योत्स्ना यादव, प्रवक्ता पूनम यादव, अंकित वशिष्ठ, हुकम सिंह यादव, अधीक्षक उषा रानी, अभिसार कौशिक, हिमांशु पालीवाल, सुनील ग्रोवर, सौरभ यादव, दीपा भारद्वाज, प्रशांत, नीरज सहित अनेक अधिकारी, शिक्षाविद् और नागरिक उपस्थित रहे।