मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

‘सामाजिक एकता का संदेश देते है धार्मिक कार्यक्रम’

तेलीवाड़ा स्थित जमनानाई साई मंदिर में शुक्रवार को 69वां वार्षिकोत्सव (मेला भादो पष्ठी) का आयोजन जय शिव सेवा समिति भिवानी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का आयोजन अमरनाथ श्रीहरिमंदिर फर्रूखनगर से डाॅ. स्वामी उमानंद के सान्निध्य में किया गया। इस दौरान...
भिवानी में शुक्रवार को आयोजित भंडारे में प्रसाद वितरित करते देवराज महता। -हप्र
Advertisement

तेलीवाड़ा स्थित जमनानाई साई मंदिर में शुक्रवार को 69वां वार्षिकोत्सव (मेला भादो पष्ठी) का आयोजन जय शिव सेवा समिति भिवानी द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का आयोजन अमरनाथ श्रीहरिमंदिर फर्रूखनगर से डाॅ. स्वामी उमानंद के सान्निध्य में किया गया। इस दौरान ध्वजारोहण एवं सिद्ध समाज का पूजन जितेंद्र अरोड़ा, मनोहर रेडियो द्वारा किया गया। इसके उपरांत यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें बतौर मुख्य यजमान डा. विवेक मुंजाल, डा. ज्योत्साना मुंजाल रहे। इस दौरान बतौर मुख्यअतिथि रमेश जुनेजा घीवाले ने शिरकत की। इसके बाद दोपहर को भंडारे का आयोजन किया गया तथा सांय साढ़े 5 बजे ज्योत यात्रा एवं विसर्जन चंद्र प्रकाश कक्कड़ द्वारा भी किया गया। इस मौके पर देवराज महता, हंसराज महता व मयंक महता ने बताया कि उन्होंने बताया कि जमनानाई साई मंदिर में वार्षिकोत्सव पर हर वर्ष भंडारे का आयोजन किया जाता है तथा इसी कड़ी में आज भी भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

Advertisement

Advertisement
Show comments