मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

आस्था और आपसी प्रेम को बढ़ाते हैं धार्मिक आयोजन : राजेश जून

गांव निलौठी स्थित श्रीश्री 1008 सिद्ध बाबा मंगलनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राजेश जून ने भी शिरकत की। भंडारे में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने विधायक का अभिनंदन...
बहादुरगढ़ में शनिवार को विधायक राजेश जून काे सम्मानित करते ग्रामीण। -निस
Advertisement

गांव निलौठी स्थित श्रीश्री 1008 सिद्ध बाबा मंगलनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें विधायक राजेश जून ने भी शिरकत की। भंडारे में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों व ग्रामवासियों ने विधायक का अभिनंदन किया। विधायक ने भंडारे में 11 हजार का दान दिया। उन्होंने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया और श्रद्धालुओं से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भंडारे जैसे धार्मिक आयोजन न केवल आस्था को मजबूती देते हैं, बल्कि समाज में आपसी प्रेम और भाईचारे की भावना को भी प्रबल करते हैं। ऐसे आयोजनों से सामाजिक एकजुटता और सकारात्मक माहौल बनता है। विधायक ने कमेटी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा कि ग्रामवासी इस परंपरा को आगे बढ़ाते रहें, ताकि आने वाली पीढ़ियां भी हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक विरासत से जुड़ी रहें। भंडारे में पहुंचे विधायक राजेश जून ने महंत दर्शन गिरी से आशीर्वाद लिया और सिद्ध बाबा मंगलनाथ से क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।

Advertisement
Advertisement
Show comments