मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

धार्मिक आयोजनों से समाज में बढ़ता है भाईचारा : सरोज राठी

बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस) शहर के नजफगढ़ रोड स्थित चौगान माता मंदिर में मकर संक्रांति पर 19वें विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारा शुभारंभ करने से पहले कन्या गुरुकुल की कन्याओं द्वारा स्वामी रामानंद महाराज, शिव स्वामी व कुमारी विद्यावती...
बहादुरगढ़ में मंगलवार को चौगान माता भंडारे से पहले हवन में आहुति डालतीं नप चेयरपर्सन सरोज राठी व अन्य।-निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 14 जनवरी (निस)

शहर के नजफगढ़ रोड स्थित चौगान माता मंदिर में मकर संक्रांति पर 19वें विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारा शुभारंभ करने से पहले कन्या गुरुकुल की कन्याओं द्वारा स्वामी रामानंद महाराज, शिव स्वामी व कुमारी विद्यावती आचार्य के मार्गदर्शन में विधिपूर्वक हवन कराया गया जिसमें पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी, नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज राठी सहित शहर वासियों ने आहुति डालकर सभी के लिए सुख व समृद्धि की कामना की।

Advertisement

हवन में आहुति डालते हुए पूर्व चेयरमैन कर्मवीर राठी ने कहा कि हवन करने से एक तरफ जहां पर्यावरण स्वच्छ होता है, वहीं मनुष्य को कई प्रकार की बीमारियों से भी छुटकारा मिल जाता है। भंडारे में महिला श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण का सेवा कार्य करते हुए नगर परिषद चेयरपर्सन सरोज रमेश राठी ने कहा कि भंडारा जैसे इस तरह के धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम के आयोजन से समाज में आपसी भाईचारे, एकता व सद्भाव को बढ़ावा मिलता है। इस तरह के धार्मिक आयोजन समाज में निरंतर होते रहने चाहिए। समाजसेवी रमेश राठी ने कहा कि चौगान माता के मंदिर में जो भी भक्त सच्चे मन से पूजा अर्चना करता है, चौगान माता उनकी मनोकामना पूरी कर उनके जीवन में सुख व समृद्धि के भंडार भर देती है।

भंडारे में अमित राठी, योगेश राठी, नर सिंह राठी, महेंद्र राठी, अशोक शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि पवन रोहिल्ला, भूपेंद्र राठी, भयराम राठी, पवन राठी, रविंद्र सैनी, महाबीर राठी, सुमित कुमार, मनोज शर्मा, मनमोहित गुप्ता, सुमित बराही, संदीप सैनी, पंकज, संतोष राठी, सीमा राठी के अलावा जनप्रतिनिधियों व हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर चौगान माता का आशीर्वाद प्राप्त किया।

Advertisement