श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनते हैं धार्मिक आयोजन : घनश्याम सर्राफ
छोटी काशी के नाम से विख्यात भिवानी एक बार फिर आध्यात्मिक रंग में रंग गया, जब नगर में भव्य कलश यात्रा के साथ संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ।
पुजारी ध्यानदास महाराज ने बताया कि युवा जागृति एवं एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में बालयोगी महंत चरणदास महाराज के सान्निध्य में आयोजित करवाई जा रही संगीतमय श्रीमद भागवत कथा का रविवार को कलश यात्रा से शुभारंभ हुआ, जो कि 7 जून तक चलेगा।
इस दौरान सांय 3 से 6 बजे तक कथा व्यास श्रीपाल दास श्रद्धालुओं को संबोधित करते भागवत कथा के महत्व से रूबरू करवाएंगे। रविवार को निकाली गई कलश यात्रा में पूर्व मंत्री एवं विधायक घनश्याम सर्राफ बतौर मुख्य यजमान पहुंचे। बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलश- यात्रा में भाग लिया। कथा के पहले दिन कथा व्यास श्रीपाल दास ने श्रीमद भागवत के महत्व, धर्म, भक्ति और ज्ञान की महिमा का सुंदर वर्णन किया।
इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि भागवत कथा के माध्यम से ना केवल धर्म और अध्यात्म का प्रचार-प्रसार होगा, बल्कि समाज में आपसी सौहार्द और सांस्कृतिक चेतना का संचार भी देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन श्रद्धा और समर्पण का प्रतीक बनते हैं तथा नगर की धार्मिक पहचान को और भी सशक्त बनाते हैं।