धर्म व समाज सेवा ही जीवन का सच्चा उद्देश्य : मेयर राजीव जैन
मेयर राजीव जैन ने कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से जीवन में नई दिशा मिलती है, कष्ट दूर होते हैं और पुण्य की प्राप्ति होती है। उन्होंने कहा कि भागवत ग्रंथ सभी ग्रंथों में श्रेष्ठ है और इसे पूरे मनोयोग से आत्मसात करने पर ही जीवन सार्थक बन सकता है। राजीव जैन मौजी राम धर्मशाला में श्री गुरु चरण सेवा समिति द्वारा आयोजित भागवत कथा में श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। व्यास पीठाधीश्वर जगद्गुरु स्वामी विश्वेश प्रपन्नाचार्य के मुखारविंद से चल रही कथा में बड़ी संख्या में लोग भाव विभोर होकर श्रवण कर रहे थे।
मेयर ने कहा कि मानव जीवन नश्वर है, यह कभी भी पानी के बुलबुले की तरह समाप्त हो सकता है। इसलिए इंसान को समय व्यर्थ न गंवाते हुए जीवन के प्रारंभ से ही धर्म और समाज की सेवा में लगाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि कथा के हर शब्द को आत्मसात कर यदि आचरण में उतारा जाए तो इसका आयोजन पूर्णतः सफल होगा।
इस अवसर पर सुभाष कुच्छल, प्रमोद गुप्ता, अधिवक्ता श्याम बत्रा, सुरेश गुप्ता, ईश्वर दत्त मुंजाल, महेंद्र मंगला, अमित कुच्छल, देवेंद्र कुच्छल, प्रवीण कुच्छल, बृजेश कुच्छल, अरुण जैन, अरविंद कुच्छल, गगन गुप्ता, सतीश अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।