मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पंजाब के बाढ़ पीडि़तों के लिए सोनीपत से भेजी राहत सामग्री

मोहन लाल बड़ौली और विधायक पवन ने दिखाई हरी झंडी
खरखौदा से राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और विधायक पवन खरखौदा।-हप्र
Advertisement

सोनीपत में एक सराहनीय पहल के तहत भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली और खरखौदा से विधायक पवन खरखौदा ने पंजाब के बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह राहत सामग्री पंजाब के पठानकोट जिले में बाढ़ पीडि़त परिवारों तक पहुंचाई जाएगी।

इस ट्रक में 20 किलोग्राम वजन के 500 पैकेट शामिल हैं, जिनमें आटा, दाल, चावल, हल्दी, नमक, मिर्च, मैगी, मसाले, प्याज, आलू और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री शामिल है। यह सामग्री बाढ़ प्रभावित परिवारों की तत्काल जरूरतों को पूरा करने के लिए भेजी गई है।

Advertisement

मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि पंजाब के बाढ़ पीडि़त हमारे अपने परिवार का हिस्सा हैं। संकट की इस घड़ी में उनकी मदद करना हमारा कर्तव्य है। यह राहत सामग्री उनके लिए कुछ राहत प्रदान करेगी और हम भविष्य में भी हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध हैं।

विधायक पवन खरखौदा ने कहा कि यह राहत सामग्री 500 परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। हमारी कोशिश है कि बाढ़ पीडि़तों तक जल्द से जल्द सहायता पहुंचे और उनकी मुश्किलें कम हों। इस मानवीय प्रयास में स्थानीय कार्यकर्ताओं और स्वयं सेवकों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस मौके पर खरखौदा नगर पालिका के अध्यक्ष हीरा लाल इंदौरा, एसडीएम डॉ. निर्मल नागर, बीडीपीओ सुरेंद्र, मुकेश सैनी, मुकेश पाराशर, आजाद, कृष्ण, हैप्पी, आकाश आदि भी मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments