‘ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड’ पुस्तक का विमोचन
इसमें पहलगाम में धार्मिक पहचान पूछकर निर्दोष भारतीयों की की गई नृशंस हत्याएं और उसके बाद भारत द्वारा की गई चार दिन एवं 100 घंटे लंबी वीरतापूर्ण सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को भी शामिल किया गया है। डॉ. राव ने बताया कि इस पुस्तक को मात्र तीन सप्ताह के भीतर, दिन-रात कार्य करके पूरा किया गया है। इस कार्य में डॉ. टी.सी. राव ने सात अनुभवी सचिवीय स्टाफ की मदद ली।
डॉ. टी.सी. राव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान का वर्णन नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्र की संकल्प शक्ति, साहस और प्रतिरोध की कहानी है। यह पुस्तक शोधार्थियों, रणनीतिकारों, सुरक्षा विशेषज्ञों, युवाओं तथा देश प्रेमियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के विमोचन अवसर पर कर्नल महावीर यादव, कर्नल धर्मेन्द्र यादव, मेजर एस.एन. यादव, वेद यादव, के.सी. यादव, सुनील यादव, एल.आर. यादव, नेकी राम यादव, शिव नारायण यादव व महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।