ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

‘ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड’ पुस्तक का विमोचन

पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. टीसी राव ने कहा- यह राष्ट्र की संकल्प शक्ति, साहस और प्रतिरोध की कहानी
गुरुग्राम में पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. टीसी राव की लिखी पुस्तक का विमोचन करते अधिकारी। -हप्र
Advertisement
गुरुग्राम, 24 मई (हप्र)पूर्व सैन्य अधिकारी डॉ. टीसी राव द्वारा लिखी गई पुस्तक ‘ऑपरेशन सिंदूर-आतंक के खात्मे का अग्निकांड’ का शनिवार को शमा पर्यटक केंद्र में विमोचन किया गया। डाॅ. राव ने बताया कि यह पुस्तक हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखी गई है। इस पुस्तक में भारत-पाकिस्तान संबंधों का स्वतंत्रता के बाद से लेकर सात मई 2025 तक का पूर्ण विवरण प्रस्तुत किया गया है।

इसमें पहलगाम में धार्मिक पहचान पूछकर निर्दोष भारतीयों की की गई नृशंस हत्याएं और उसके बाद भारत द्वारा की गई चार दिन एवं 100 घंटे लंबी वीरतापूर्ण सैन्य कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर को भी शामिल किया गया है। डॉ. राव ने बताया कि इस पुस्तक को मात्र तीन सप्ताह के भीतर, दिन-रात कार्य करके पूरा किया गया है। इस कार्य में डॉ. टी.सी. राव ने सात अनुभवी सचिवीय स्टाफ की मदद ली।

Advertisement

डॉ. टी.सी. राव ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य अभियान का वर्णन नहीं है, बल्कि यह एक राष्ट्र की संकल्प शक्ति, साहस और प्रतिरोध की कहानी है। यह पुस्तक शोधार्थियों, रणनीतिकारों, सुरक्षा विशेषज्ञों, युवाओं तथा देश प्रेमियों के लिए अत्यंत उपयोगी साबित होगी। पुस्तक के विमोचन अवसर पर कर्नल महावीर यादव, कर्नल धर्मेन्द्र यादव, मेजर एस.एन. यादव, वेद यादव, के.सी. यादव, सुनील यादव, एल.आर. यादव, नेकी राम यादव, शिव नारायण यादव व महेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi Newsharyana newsHindi Newslatest news