मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जल निकासी को लेकर विधायक भ्याना ने कई गांवों में पंप सेट लगाने और पाइप बिछाने के दिये निर्देश

विधायक विनोद भ्याना ने शनिवार को अपने हलके के थुराना, कुम्भा, जमावड़ी, गढ़ी, ढाणी पीरवाली, ढाणी कुमारन, मेहंदा सहित कई गांवों का दौरा कर जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल...
बल्लभगढ़ के गांव बड़ौली में स्कूल की नयी इमारत का उद्घाटन करते खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेश नागर व अन्य ग्रामीण। -निस
Advertisement
विधायक विनोद भ्याना ने शनिवार को अपने हलके के थुराना, कुम्भा, जमावड़ी, गढ़ी, ढाणी पीरवाली, ढाणी कुमारन, मेहंदा सहित कई गांवों का दौरा कर जलभराव की गंभीर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान उनके साथ एसडीएम राजेश खोथ, तहसीलदार अनिल कुमार बिढान, ब्लॉक समिति अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष यादव और बिजली, सिंचाई, विकास व पंचायत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।जलभराव की समस्या का निरीक्षण करते हुए विधायक भ्याना ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि खेतों और रिहायशी क्षेत्रों से जल निकासी का काम तत्काल प्रभाव से शुरू किया जाए। यदि जल निकासी के लिए किसी सामग्री की खरीदारी जरूरी हो तो उसे जल्द से जल्द किया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की देरी या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यदि आवश्यक हुआ तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विधायक ने थुराना गांव के रिहायशी क्षेत्र में जमा हुए पानी की निकासी के लिए पांच अलग-अलग क्षमता के इलेक्ट्रिक मोटर लगाने और पाइप लाइन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। साथ ही गढ़ी गांव में इलेक्ट्रिक पंप सेट की क्षमता बढ़ाने, मेहंदा गांव में बिजली ट्रांसफार्मर की त्वरित मरम्मत करवाने, ढाणी पीरवाली में नए इलेक्ट्रिक पंप सेट लगाने तथा सात एकड़ लंबी पाइप लाइन बिछाने का आदेश भी दिया।

Advertisement

इसके अतिरिक्त, सिंचाई विभाग के अधिकारियों को अनीपुरा गांव जाकर वहां के लोगों की मांग के अनुसार जल निकासी के लिए आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। विधायक विनोद भ्याना ने ग्रामीणों और किसानों से भी बातचीत कर उनकी समस्याओं को समझा और जल निकासी के प्रबंधों को शीघ्र प्रभावी बनाने का आश्वासन दिया।

चार करोड़ से बनी सरकारी स्कूल की नयी इमारत का उद्घाटन

बल्लभगढ़ (निस) : तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव बडौली में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री एवं स्थानीय विधायक राजेश नागर ने रविवार को चार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित सरकारी स्कूल की नई इमारत का उद्घाटन किया। इस मौके पर गांववासियों ने मंत्री का पारंपरिक तरीके से पगड़ी पहनाकर जोरदार स्वागत किया। मंत्री राजेश नागर ने अपने संबोधन में कहा कि वह पूरे क्षेत्र में समान रूप से विकास कार्य करवा रहे हैं और इसमें उन्हें मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने बताया कि गांव बड़ौली के निवासियों की मांग पर स्कूल का न केवल अपग्रेडेशन कराया गया, बल्कि तत्कालीन शिक्षा मंत्री से इसकी नई इमारत की भी मंजूरी दिलवाई, जिसके बाद टेंडर प्रक्रिया पूरी करके निर्माण कार्य कराया गया। नागर ने कहा कि आज जब यह इमारत बनकर तैयार हो चुकी है और बच्चे इसमें पढ़ाई करेंगे, तो गांव के लोगों के चेहरे पर जो खुशी है, वही उनके लिए सबसे बड़ा इनाम है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे अपनी समस्याएं उन्हें बताएं ताकि समय रहते उनका समाधान किया जा सके। उन्होंने यह भी कहा कि तिगांव विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कई ऐसे गांवों में भी पक्की सड़कों का निर्माण हुआ है जहां पहले खड़ंजा भी नहीं था। इस अवसर पर मास्टर हरिराम चंदीला, रणवीर, पार्षद अनीता मनोज वशिष्ठ, प्रदीप टोंगर, सरपंच रामपाल, डॉ. सुखबीर चंदीला, अदल चंदीला, वीर सिंह चंदीला, श्याम चंदीला, कृष्ण पंडित, साधुराम त्यागी, धीरी चंदीला, उधम मिर्जापुर, पहलवान नेहपाल, बीईओ डॉ. कमल सिंह, प्रिंसिपल सुषमा, सतवीर सत्तू चंदीला, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर मेहता सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

 

Advertisement