मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

जीएसटी दरों में कमी से अर्थव्यवस्था को मिलेगी तेजी : धर्मबीर सिंह

भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव करके आमजन को राहत दी है। इससे ने केवल आम व्यक्ति की जरूरत की वस्तुएं सस्ती होंगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी तेज...
भिवानी में बृहस्पतिवार को सांसद धर्मबीर सिंह व्यापारियों को संबोधित करते हुए। हप्र
Advertisement

भिवानी-महेंद्रगढ़ से सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव करके आमजन को राहत दी है। इससे ने केवल आम व्यक्ति की जरूरत की वस्तुएं सस्ती होंगी, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था भी तेज गति से आगे बढ़ पाएगी। उन्होंने कहा कि इससे देश की 142 करोड़ की जनता को सीधा लाभ होगा। इस वर्ष नवरात्रों व दीपावली के समय इसका प्रभाव दिखना शुरू हो जाएगा। यह बात उन्होंने जीएसटी को बृहस्पतिवार को व्यापार मंडल, उद्योग जगत, चार्टर्ड अकाउंटेंट, अधिवक्ताओं आदि को संबोधित करते हुए कही। इस अवसर पर भाजपा के जिला अध्यक्ष विरेंद्र कौशिक भी मौजूद रहे।

इसके उपरांत पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने जीएसटी दरों को कम करने के फायदे भी गिनवाए। सांसद ने कहा कि वर्ष 2017 में जीएसटी की शुरुआत की गई थी, इससे 18 प्रतिशत के हिसाब से टैक्स जीएसटी के दायरे में लाया गया था तथा एक देश-एक टैक्स के नारे के साथ अर्थव्यवस्था को मजबूती देने के लिए यह जीएसटी की टैक्स व्यवस्था शुरू की गई थी। उन्होंने कहा कि देश में आजादी के बाद से केंद्र व प्रदेश स्तर पर अनेक टैक्स थे।

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साहसिक कदम उठाते हुए जीएसटी लागू कर टैक्स का सरलीकरण किया है। पहले अनेक तरह के टैक्स का जो पैसा चंद लोगों की जेब में जाता था, वो जीएसटी लागू होने के बाद सरकारी खजाने में चार गुणा तक बढ़कर आया है। सांसद ने कहा कि बिचौलिया प्रणाली को प्रधानमंत्री मोदी ने खत्म किया है। इससे देश का विकास हुआ, किसान के खाते में पैसा गया, लोगों को पेंशन मिली और 80 करोड़ लोगों को अनाज मिल रहा है। सरकार ने जिन रोजमर्रा की वस्तुओं पर 28 प्रतिशत टैक्स था, उसे 18 किया है तथा जिन पर 12 प्रतिशत टैक्स था, उन पर 5 प्रतिशत करने का कार्य किया है। सिर्फ लग्जरी व विलासिता की वस्तुओं पर टैक्स बढ़ाकर 40 प्रतिशत किया गया है।

इस मौके पर पत्रकारों द्वारा जीएसटी दरों को कम करने को लेकर ट्रंप सरकार द्वारा लगाए गए 100 प्रतिशत टैरिफ के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीएसटी की शुरुआत 2017 से पहले की गई थी, ऐसे में यह एक नियमित सुधार है। इससे अमेरिका की नीतियों का कोई लेना-देना नहीं है। वहीं पत्रकारों द्वारा हरियाणा प्रदेश में पंजाब व हिमाचल की तर्ज पर केंद्र द्वारा बाढ़ राहत पैकेज के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हरियाणा की स्थिति हिमाचल प्रदेश व पंजाब से बेहतर है।

इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन प्रधान शालू जैन, धर्मबीर नेहरा, व्यापार मंडल के प्रधान भानु प्रकाश, उद्योगपति धर्मेश शाह, अधिवक्ता अविनाश सरदाना व एनडी गुप्ता, जिला बार एसोसिएशन के प्रधान संदीप तंवर, मीनू अग्रवाल, दीपक अग्रवाल तौला, विनोद चावला, सुभाष जिंदल, मीना परमार आदि विशेष रूप से उपस्थित रहे।

‘जलभराव वाले गांवों में हो दवा का छिड़काव’

भिवानी-महेन्द्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद धर्मबीर सिंह ने बृहस्पतिवार को महिला महाविद्यालय में बवानी खेड़ा क्षेत्र में जलभराव से संबंधित गांवों के लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि पानी की निकासी के लिए जरूरत के अनुरूप अतिरिक्त पंप सेट स्थापित किए जाएं। खेतों से बारिश का पानी आबादी क्षेत्र में न आए। इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को जलभराव वाले गांवों में बीमारियों से बचाव के लिए दवाई के छिड़काव के निर्देश दिए। सांसद ने कस्बे के अलावा गांव खेड़ी, बड़सी, जीताखेड़ी, मिलकपुर, सिकंदरपुर, सजनपुर, ढाणी कुशाल, पपोसा, जमालपुर, सीपर, बोहल, लोहारी जाटू, सुमड़ा, खेड़ा, बलयाली, सुई एवं प्रेम नगर के लोगों को पेश आ रही जलभराव संबंधी शिकायतें सुनी।

Advertisement
Show comments