जीएसटी दरों में कमी से व्यापार जगत और उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ : मंत्री राजेश नागर
बहादुरगढ़ में जीएसटी जागृति अभियान : कार्यशाला और रैली में दिखा व्यापारियों का उत्साह
केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में जीएसटी दरों में की गई कमी से उद्योग जगत और आम उपभोक्ताओं को बड़ा लाभ मिलने की उम्मीद है। इसी संदेश को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से बृहस्पतिवार को बहादुरगढ़ के गौरैया टूरिस्ट कॉम्प्लेक्स में जिला प्रशासन के तत्वावधान में जीएसटी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री राजेश नागर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यशाला में सीए रिया जिंदल ने पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जीएसटी दरों में कटौती से व्यापारियों और उद्योग जगत को मिलने वाले फायदों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कर दरों में कमी से व्यापार करना आसान होगा, लागत घटेगी और वस्तुएं व सेवाएं ग्राहकों तक सुलभ दरों पर उपलब्ध होंगी।
किसानों और ग्रामीण भारत को बड़ी राहत : मंत्री
कार्यशाला के बाद मंत्री राजेश नागर ने बहादुरगढ़ के रेलवे रोड मार्केट में जीएसटी जागरूकता रैली का नेतृत्व किया। रैली में उन्होंने दुकानदारों से सीधे संवाद किया और जीएसटी दरों में कमी के लाभ समझाए। व्यापारियों ने बताया कि दरों में कमी से खरीदारी में वृद्धि हो रही है और त्योहारों के मौसम में बाजार में रौनक लौटेगी।
मंत्री राजेश नागर ने कहा कि कृषि उपकरणों पर जीएसटी 18% से घटाकर 5% करने का निर्णय किसानों के लिए बड़ी राहत है। इससे उनकी उत्पादन लागत घटेगी और मुनाफा बढ़ेगा। उन्होंने यह भी कहा कि तैयार फल, सब्जियां, मेवे, शहद और मछली उत्पादों पर कर कम करने से किसानों की आमदनी बढ़ेगी और फूड प्रोसेसिंग उद्योग को मजबूती मिलेगी। इसके अलावा मूल्य संवर्धन (वैल्यू एडिशन) के नए अवसर खुलेंगे और किसानों की पैदावार को बेहतर दाम मिलेंगे।
बीसीसीआई ने की सरकार के कदम की सराहना
बहादुरगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स (बीसीसीआई) के पदाधिकारियों ने सरकार के इस कदम की सराहना की और कहा कि इससे व्यापारियों को राहत मिलेगी और ग्राहकों को सीधे फायदा होगा। यह कदम बाजार में पारदर्शिता और प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ-साथ स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करेगा।
कार्यक्रम में विधायक राजेश जून, जिलाध्यक्ष विकास वाल्मीकि, चेयरपर्सन सरोज राठी, दिनेश कौशिक व संजय कबलाना, राजपाल शर्मा, सुभाष जग्गा, वीरेंद्र जिंदल, निहेश जैन, पवन जैन, अखिल मित्तल व जिला प्रशासन की तरफ से एडीसी जगनिवास, एसडीएम नसीब कुमार, डीईटीसी सरोज चौधरीसहित अन्य अधिकारी और व्यापारी वर्ग उपस्थित रहे।