मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रिस्पांस टाइम कम करें : एडीजीपी केके राव

जींद, 8 जुलाई (हप्र) हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव ने मंगलवार को जींद की पुलिस लाइन में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, थाना एमएचसी, सिपाही, क्राइम यूनिट, ट्रैफिक कर्मी, कंट्रोल रूम सहित करीब 450 अधिकारी एवं कर्मचारियों को...
Advertisement

जींद, 8 जुलाई (हप्र)

हिसार रेंज के एडीजीपी केके राव ने मंगलवार को जींद की पुलिस लाइन में सभी डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज, थाना एमएचसी, सिपाही, क्राइम यूनिट, ट्रैफिक कर्मी, कंट्रोल रूम सहित करीब 450 अधिकारी एवं कर्मचारियों को ब्रीफ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह, सहायक पुलिस अधीक्षक सोनाक्षी सिंह भी मौजूद रहे। एडीजीपी केके राव ने कहा कि किसी भी आपराधिक घटना की सूचना प्राप्त होने पर मौके पर और अपराधी तक पहुंचने के लिए रिस्पांस टाइम कम किया जाए। एडीजीपी ने पुलिस को निर्देश दिए कि चेकिंग के दौरान उन वाहन चालकों को बिना किसी वजह के परेशान नहीं किया जाए, जिन वाहनों में महिला हों।

Advertisement

पुलिस ग्राउंड स्तर पर अपनी ड्यूटी को सजगता से करते हुए एक दूसरे से समन्वय स्थापित करके क्राइम कंट्रोल करे। इस संबंध में डायल-112 की अहम भूमिका रहती है। डीएसपी, थाना प्रभारी, चौकी इंचार्ज उनको समय-समय पर निरंतर चेक करें। ईआरवी, पीसीआर, राइडर आपस में समन्वय स्थापित कर रिस्पांस टाइम पर विशेष ध्यान दें। उन्होंने कहा कि अपराधी आमतौर पर ट्रिपल राइडर, बिना नंबर प्लेट वाहन पर सवार होकर आपराधिक वारदातों को अंजाम देते हैं। इस तरह के संदिग्ध वाहनों व लोगों की चेकिंग पर पुलिस को विशेष ध्यान देना चाहिए।

Advertisement
Show comments