यूथ मैराथन पर ‘लाल फीताशाही’ की ‘लाल स्याह’ तैयारियां
यूथ मैराथन को लेकर गोल चौक से चौटाला रोड तक ‘लाल स्याह’ तैयारियों का जोर है, जबकि शहर की 75 हजार आबादी से जुड़ी समस्याएं अनदेखी पड़ी है। पुलिस जिला बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री आ रहे हैं और अफसरशाही एक-एक इंच नापकर तैयारी में जुटी है। सड़क सजावट से लेकर डिवाइडरों पर लाल रंग-रोगन तक सब कुछ केवल ‘मैराथन रूट’ तक सीमित है, जिससे आमजन में रोष और मायूसी है। मैराथन रूट पर सड़कें चमका दी गईं, राजीव नगर से कॉलोनी रोड चौक तक डिवाइडर दुल्हन-से सजाए गए, लेकिन बगल की मलोट रोड (फाजिल्का-दिल्ली एनएच-9) पर गड्ढों और उखड़ी तारकोल जनता की ‘हैसियत’ का मज़ाक बना रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन लोकतंत्र नहीं, बल्कि राजतंत्र-सा व्यवहार कर रहा है। जनता को उम्मीद थी कि सीएम के दौरे से शहर सुधरेगा, लेकिन हकीकत उलट है। खास यह कि मुख्यमंत्री की आमद के मद्देनज़र प्रदेश सरकार ने अब तक प्रशासन से डबवाली की समस्याओं या विकास योजनाओं पर कोई जानकारी तक नहीं मांगी। यही कारण है कि यह दौरा केवल नशामुक्ति जनचेतना अभियान तक सीमित माना जा रहा है। वहीं करीब 60 हजार पंजीकरण के बावजूद महज 10-12 हजार प्रतिभागियों की उम्मीद है। सूत्रों के जिसके चलते अलग-अलग साइज की करीब 10 हजार टी-शर्ट बनवाई गई हैं। मैराथन का सारा खर्च एंटी-ड्रग फंड से हो रहा है। प्रतिभागियों को केला, पिन्नी और वीटा दूध मिलेगा। रूट पर ओआरएस स्टॉल भी लगाए जाएंगे। बता दें कि 24 अगस्त को सुबह 4 से 10 बजे तक चौटाला रोड (बस स्टैंड कॉलोनी–शेरगढ़), बिश्नोई धर्मशाला–कबीर चौक, कबीर चौक-अंडरब्रिज कबीर बस्ती व गुरु नानक धर्मकांटा, तथा कबीर चौक–रेलवे फाटक पीएनबी बैंक मार्ग बंद रहेंगे।