ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

रेडक्रॉस ने 58 लाख की 100 मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल की वितरित

जीवन में दिव्यांगता से घबराकर पीछे हटने की अपेक्षा धैर्य के साथ समाज की मुख्यधारा में जुड़ते हुए उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में दिव्यांगजन आगे रहें। यह आह्वान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा...
Advertisement
जीवन में दिव्यांगता से घबराकर पीछे हटने की अपेक्षा धैर्य के साथ समाज की मुख्यधारा में जुड़ते हुए उज्ज्वल भविष्य की परिकल्पना को साकार करने में दिव्यांगजन आगे रहें। यह आह्वान जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं डीसी अभिषेक मीणा ने किया।

डीसी शुक्रवार को शहर के हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में पावर फाइनेंस लिमिटेड द्वारा सीएसआर योजना के तहत दिव्यांगजनों के लिए नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। डीसी ने पावर फाइनेंस कॉर्पोरेशन लिमिटेड के महाप्रबंधक दुर्गेश रांगेरा, सचिव जिला रेडक्रॉस सोसायटी महेश गुप्ता, एलिम्को सामाजिक न्याय मंत्रालय के वरिष्ठ प्रबंधक विकास शर्मा के साथ मिलकर लाभार्थियों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित कीं।

Advertisement

इस दौरान डीसी ने कहा कि जिले में किसी भी रूप से किसी व्यक्ति में दिव्यांगता है तो जिला रेडक्रॉस सोसायटी आपको हर संभव मदद करने के लिए सजग है। दिव्यांगजनों के प्रति प्रशासन संवेदनशील है और यह संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि दिव्यांगजनों के लिए सरकार के साथ ही प्रशासनिक स्तर पर उनका हर संभव सहयोग किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि समाज में अगर कोई दिव्यांग है तो उसकी मदद करना सिर्फ उनके माता-पिता का दायित्व नहीं है बल्कि मानवीय आधार पर पूरे समाज को उनका सहयोगी बन साथ देना है। आज दिव्यांगजनों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने से उनका जीवन सरल एवं जीवन शैली में सुधार होगा। इस अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव महेश गुप्ता ने बताया कि सीएसआर गतिविधियों के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण एलिम्को भारत सरकार द्वारा चिह्नित 100 लाभार्थियों को आज लगभग 58 लाख की लागत से नि:शुल्क मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल वितरित की हैं।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana news