मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

बरवाला को नगर परिषद बनाने की सिफारिश, मंत्री ने भेजा प्रस्ताव

कहा- अपग्रेड करने के सभी मानदंड पूरा करता है शहर
Advertisement

हिसार, 5 जुलाई (हप्र)हरियाणा के लोक निर्माण एवं जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने बरवाला नगर पालिका को नगर परिषद का दर्जा दिए जाने के संबंध में शहरी स्थानीय निकाय विभाग को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने बताया है कि बरवाला नगर परिषद के रूप में बरवाला शहरी क्षेत्र के सभी मापदंड पूरे हैं।

नगर परिषद के रूप में अपग्रेड करने के लिए शहर की जनसंख्या कम से कम 50 हजार होने की आवश्यकता होती है, जबकि बरवाला शहर की जनसंख्या 54 हजार 280 है। इस संबंध में बरवाला शहर की वार्ड वाइज जनसंख्या के आंकड़े भी परिवार पहचान पत्र के आधार पर कार्यालय अतिरिक्त उपायुक्त द्वारा शहरी स्थानीय निकाय को भिजवा दी गई है।

Advertisement

कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा ने कहा कि इस बारे में नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल ने भी अनुरोध किया है कि पी.पी.पी. के अनुसार, वर्तमान में बरवाला शहर सरकार के सभी मानदंडों/निर्देशों को पूरा करता है। नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी के पत्र संख्या 375 में बरवाला शहर की जनसंख्या 54 हजार 280 दर्शाई गई है, इसलिए नगर समिति और शहर के नागरिकों के व्यापक जनहित में शीघ्रातिशीघ्र बरवाला को नगर परिषद में अपग्रेड किया जाए।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune news
Show comments