Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑपरेशन शील्ड के तहत की गई रियल-टाइम मॉक ड्रिल

बहादुरगढ़, 1 जून (निस) औद्योगिक क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से एचएनजी (हिंदुस्थान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रिज लिमिटेड) फैक्टरी में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम नसीब कुमार ने बताया की डीसी स्वप्निल रविंद्र...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
मॉक ड्रिल के दौरान घायल को रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु ले जाते वॉलंटियर्स। -निस
Advertisement

बहादुरगढ़, 1 जून (निस)

औद्योगिक क्षेत्र में आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के उद्देश्य से एचएनजी (हिंदुस्थान नेशनल ग्लास एंड इंडस्ट्रिज लिमिटेड) फैक्टरी में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। एसडीएम नसीब कुमार ने बताया की डीसी स्वप्निल रविंद्र पाटिल के दिशा-निर्देशन में ऑपरेशन शील्ड नामक इस अभ्यास के तहत ड्रोन अटैक की प्रतीकात्मक स्थिति बनाई गई, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में किसी आकस्मिक हमले के दौरान राहत एवं बचाव कार्यों की दक्षता की जांच की जा सके।

Advertisement

अभ्यास के दौरान फैक्ट्री परिसर में ड्रोन द्वारा विस्फोट की स्थिति दर्शाई गई, जिसमें तुरंत सायरन बजाकर आपात स्थिति घोषित की गई। इसके बाद प्रशासन, फायर ब्रिगेड, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस और सिविल डिफेंस की टीमें सक्रिय हो गईं और रेस्क्यू ऑपरेशन प्रारंभ किया गया। इस दौरान एचएनजी यूनिट हेड एसआर बंसल, जीएम एसपी शर्मा, ट्रैफिक एसएचओ विकास कुमार, एसआई अनिल हुड्डा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

रेस्क्यू और राहत कार्यों का प्रदर्शन : सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स ने घायलों की पहचान कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया। इस दौरान प्रतीकात्मक रूप से 23 घायलों को रेस्क्यू करते हुए उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाया गया। दमकल विभाग की टीमों ने आग पर काबू पाने का मॉक प्रदर्शन किया।

वहीं स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस व मेडिकल स्टाफ ने घायलों को प्राथमिक चिकित्सा दी और उन्हें नजदीकी अस्पताल भेजने की प्रक्रिया को दर्शाया।

Advertisement
×