Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मंदिर हटाने के नोटिस से भड़के राठधना के ग्रामीण

गांव राठधना में मंदिर की जमीन खाली कराने संबंधी नगर निगम के नोटिस के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। बुधवार को फाजिलपुर में आयोजित बड़ी पंचायत में आसपास के कई गांवों जाट जोशी, रायपुर, राई, गढ़ शहजानपुर,...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
गांव राठधना में मंदिर की जमीन खाली कराने संबंधी नगर निगम के नोटिस के विरोध में ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा है। बुधवार को फाजिलपुर में आयोजित बड़ी पंचायत में आसपास के कई गांवों जाट जोशी, रायपुर, राई, गढ़ शहजानपुर, बैंय्यापुर, लहराडा, कालूपुर और फाजिलपुर से आए लोगों ने एकजुट होकर नोटिस को आस्था पर कुठाराघात बताया और इसे तत्काल रद्द करने की मांग की।
गढ़ शहजानपुर के उदय सिंह सैनी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ‘हिंदू मंदिर रक्षक समिति’ के गठन का निर्णय लिया गया, जो इस मामले की अगुवाई करेगी।  ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि नगर निगम ने नोटिस वापस नहीं लिया और स्पष्टीकरण नहीं दिया, तो बड़ा जनआंदोलन खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक मंदिर की बात नहीं, बल्कि धार्मिक विरासत और ग्राम समाज की पहचान का सवाल है। पंचायत में तय हुआ कि समिति न सिर्फ राठधना, बल्कि निगम क्षेत्र के सभी गांवों के मंदिरों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगी। यह समिति स्थानीय मंदिर कमेटियों से समन्वय कर मंदिरों की वैधता, सुविधाओं और संरक्षण के लिए कार्रवाई करेगी। सभी गांवों में बैठकें कर समिति का विस्तार किया जाएगा । बैठक में जयभगवान राणा, राजकुमार राणा, अनिल जैन, बिजेंद्र, ईश्वर प्रधान, देवेंद्र ठोलेदार, पालेराम, रणधीर, नफे सिंह, सतीश, जयवीर हुड्डा, महासिंह नंबरदार, रोहताश राणा, रामफल, राजेंद्र मौजूद थे।

 27 को होगी पंचायत

रायपुर गांव के प्रतिनिधियों ने घोषणा की कि अगली पंचायत 27 जुलाई को सुबह 10 बजे राठधना के शिव मंदिर में होगी, जहां मंदिर संरक्षण को लेकर अगली रणनीति बनाई जाएगी। इससे पहले जाट जोशी और लिवासपुर गांवों में भी बैठकें हो चुकी हैं।
Advertisement
×