मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

कोआपरेटिव सोसायटी के अध्यक्ष बने राष्ट्रदीप

चरखी दादरी (हप्र) : बौंद कलां की कोआपरेटिव सोसायटी के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रदीप परमार एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चरण सिंह सांकरोड़ को निर्विरोध चुना गया। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौके पर इस्पेक्टर...
बौंद कलां में अध्यक्ष बने राष्ट्रदीप परमार का स्वागत करते ग्रामीण। -हप्र
Advertisement

चरखी दादरी (हप्र) :

बौंद कलां की कोआपरेटिव सोसायटी के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए राष्ट्रदीप परमार एवं उपाध्यक्ष पद के लिए चरण सिंह सांकरोड़ को निर्विरोध चुना गया। चुनाव प्रक्रिया की निगरानी के लिए मौके पर इस्पेक्टर रणदीप सिंह उपस्थित रहे। चुनाव में यशपाल परमार, राजेन्द्र परमार, कुसुम लता सांजरवास, प्रकाश परमार एवं सुभाष प्रजापति को सदस्य पद के लिए चुना गया। राष्ट्रदीप के अध्यक्ष चुने जाने पर भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील इंजीनियर ने बधाई दी और कहा कि नौ गांवों के विकास व पारदर्शी प्रशासन की दिशा में एक सकारात्मक कदम है। उन्होंने आशा जताई कि नई कमेटी ग्रामीणों की अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष परमार ने सभी सदस्यों व ग्रामीणों का आभार जताया।

Advertisement

Advertisement
Show comments