मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

रणबीर गंगवा ने 163.51 लाख रुपये से बने उपमंडल अभियंता कार्यालय किया उद्घाटन

एनएच-65 से ढाणी प्रेम नगर तक सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत
बरवाला में विकास कार्यों का उद्घाटन करते मंत्री रणबीर सिंह गंगवा। -निस
Advertisement

बरवाला (हिसार), 8 मई (निस)

लोक निर्माण एवं जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने बृहस्पतिवार को बरवाला क्षेत्र में ढाणी प्रेम नगर सड़क एवं लोक निर्माण विभाग कार्यालय परिसर में उपमंडल अभियंता कार्यालय तथा स्टोर के नये भवन का विधिवत उद्घाटन किया। वहीं 163.51 लाख रुपये से उपमंडल अभियंता कार्यालय व स्टोर के नये भवन बनने से विभागीय कार्यों में गति आएगी और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। इसके अलावा एनएच-65 से ढाणी प्रेम नगर तक सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत कर क्षेत्र की जनता की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा किया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि बरवाला क्षेत्र में निरंतर विकास कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है और आने वाले समय में भी क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए अनेक परियोजनाएं आरंभ की जाएंगी। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश में चहुंमुखी विकास की बुनियाद मजबूती से रखी जा रही है। जब से उन्होंने बरवाला क्षेत्र से विधायक के रूप में शपथ ली है, उनकी प्राथमिकता रही है कि क्षेत्र की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाए। मंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि बरवाला क्षेत्र के किसी भी नागरिक को मूलभूत सुविधाओं के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। विकास कार्यों में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मौके पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रणधीर सिंह धीरू, नपा चेयरमैन रमेश बैटरीवाला, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, विनोद बंसल, जिला कोषाध्यक्ष मुनीश गोयल, रामकेश बंसल व मंडल अध्यक्ष मोनू संदूजा मौजूद रहे।

Advertisement
Show comments