रणबीर गंगवा ने गौशाला में सेवा कार्य के लिए ट्रैक्टर भेंट किया
प्रदेश के लोकनिर्माण व जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा बरवाला में श्री गौरक्षा सेवा समिति गौशाला में आयोजित चतुर्वेद पारायण समन्वित 25 कुंडीय श्री अतिरूद्र महायज्ञ में शामिल हुए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में आध्यात्मिक चेतना का संचार करते हैं तथा धर्म, संस्कार एवं गौसेवा के प्रति जनजागरण का माध्यम बनते हैं। कैबिनेट मंत्री ने गौसेवा और वैदिक परंपरा के संरक्षण में समर्पित समिति के समस्त पदाधिकारियों एवं सहयोगियों को इस उत्कृष्ट आयोजन के लिए धन्यवाद दिया और गौशाला में सेवा के लिए ट्रैक्टर भेंट किया। आचार्य पंडित त्रिलोक दत्त के सान्निध्य में कलश यात्रा से शुरू हुए इस आयोजन की छटा देखते ही बनी। इस अवसर पर आचार्य पं. त्रिलोक दत्त, पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, पूर्व चेयरमैन रणधीर सिंह धीरू, पूर्व पार्षद सुंदर गोयल, विनोद बंसल, हंसराज पाबड़ा, त्रिलोक भारद्वाज सुशील गोयल सहित बरवाला अनाजमंडी, शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्र से काफी संख्या में महिला व पुरुष श्रद्धालु उपस्थित रहे।