रामलीला का मंचन 22 से
रामलीला कमेटी कटला इस वर्ष भी 22 सितंबर से रामलीला का मंचन करेगी, जो 3 अक्तूबर तक चलेगा। रामलीला कमेटी कटला के प्रशासक व समिति सदस्यों ने स्थानीय महाराजा अग्रसेन भवन के प्रांगण में आयोजित पत्रकार वार्ता में बताया कि 128वें भव्य विजय दशमी महोत्सव से पूर्व पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में 11 दिन तक भगवान रामजी की लीलाओं का मंचन होगा इस मंचन को यादगार बनाने के लिए श्रीराम कृष्ण कला अनुकरण संस्थान श्रीधाम वृंदावन से अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त भावेश कृष्ण भारद्वाज की टीम पहुंच रही है। रामलीला मंचन के प्रथम दिन डॉ. कमल गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री बतौर मुख्यातिथि उपस्थित होंगे जबकि डॉ. अजय महाजन एमडी व डॉ. पुनीत मैनी (उद्योगपति एवं समाजसेवी) अति विशिष्टअतिथि के रूप में उपस्थित होंगे। विजय दशमी का कार्यक्रम पुराना गवर्नमेंट कॉलेज मैदान में होग, जिसमें हिसार की विधायक सावित्री जिंदल मुख्यातिथि होंगी।