रामकुमार गौतम ने दिवंगत एएसआई संदीप लाठर के परिजनों को दी सांत्वना
उन्होंने बताया कि संदीप ने अहम काम किए, लेकिन उनकी उठाई गई लड़ाई जिंदा रहते हुए भी जारी रह सकती थी। रामकुमार गौतम ने कहा कि आईपीएस वाई पूरन कुमार और एएसआई संदीप लाठर द्वारा उठाए गए मामले पूरी तरह से जांचे जाने चाहिए। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि किसी भी बात को छिपाया न जाए और पूरे प्रकरण की हर एंगल से निष्पक्ष जांच हो।
यदि आरोप सही पाए गए, तो भ्रष्टाचार पर बड़ा अंकुश लगेगा। दिवंगत संदीप के पड़ोसी और खाप पंचायत नेता जोगिंद्र शर्मा ने कहा कि संदीप उनके अपने बच्चों जैसा था। वह हमेशा मिलनसार और मददगार था। अंतिम मुलाकात में भी किसी प्रकार की परेशान करने वाली बात नहीं बताई।
उनके मित्र कृष्ण भारद्वाज ने बताया कि संदीप से मिलकर हमेशा जोश और आत्मविश्वास मिलता था। इस मौके पर बसाऊ लाठर, वेदपाल लाठर, राजपाल करसोला, रमेश लाठर, आनंद लाठर और सुरजीत शामलो कलां समेत बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे और शोक व्यक्त किया।